Delhi Police : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खैप पकड़ी है. दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने 204 पेटी अवैध लेकर जा रही है एक गाड़ी को पकड़ा है. पुलिस ने 204 पेटी अवैध शराब ले जा रहे एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी मालवाहक मोहित कुमार जो कि यूपी के संभल का रहने वाला बताया गया है चार पहिया वाहन में सीमावर्ती राज्य से अवैध शराब लाकर सप्लाई करता था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दिल्ली में रघु और सोनू के संपर्क में आया, जो हरियाणा से अवैध शराब लाकर दिल्ली के इलाकों में सप्लाई करते हैं.
इस मामले को लेकर सामने आई जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली में अवैध शराब की तस्करी में शामिल एक व्यक्ति हरियाणा से सफेद रंग की मारुति सुपर कैरी में आएगा. इस जानकारी के मिलने के बाद डीसीपी सतीश कुमार द्वारा नरेंद्र सिंह एसीपी/एनआर-II,क्राइम ब्रांच के समग्र पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व में एसआई सुखविंदर सिंह, एसआई प्रदीप दहिया, एसआई पंकज सरोहा, एचसी परवीन बाल्यान और एचसी राज आर्यन की एक टीम गठित की गई थी।
ये भी पढ़ें : Delhi में 52 लाख नकद लूट मामले में 6 गिरफ्तार, बंदूक की नोक पर लूटा था पैसों से भरा बैग
इसके बाद गुप्त मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जाल बिछाया गया और माल ले जाने वाले वाहन को रोका गया। इस दौरान वाहन के चालक ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया. बता दे कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव है जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस दिल्ली में संगठित अपराध और अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार एक्शन मोड में काम कर रही है.