Cabinet Decision, 8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई और पीएम मोदी की अध्यक्षता में 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी। मालूम हो कि केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनधारी बेसब्री से 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का इंतजार कर रहे थे और सरकार ने इनको ये सौगात दे दी है। जल्दी ही इसके लिए कमिटी का गठन होगा और 8वें वेतन आयोग को बनाने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी।
चेयरमैन और 2 सदस्यों की नियुक्ति होगी जल्द
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आयोग के चेयरमैन और 2 सदस्यों की नियुक्ति भी जल्द होगी। उन्होंने कहा कि अभी इसका ऐलान करने का मकसद है कि सुझावों को बेहतर तरीके से नए आयोग के गठन के समय समावेश किया जा सके। 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी, इसके गठन के केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों में में इजाफा होगा। बाकी किसी भी तरह की जानकारी इसे लेकर अभी साझा नहीं की गई है।
2016 में लागू हुआ था 7वां वेतन आयोग
आपको बता दें कि पिछले कुछ वेतन आयोग का कार्यकाल करीब 10 साल का रहा है। 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) 2016 से लागू है और इसका कार्यकाल दिसंबर 2025 में खत्म होने वाला है। इसलिए कर्मचारी और उनके संगठन 8वें वेतन आयोग की मांग कर रहे थे। अंतिम वेतन आयोग का गठन हुए 10 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। आम तौर पर हर 10 साल में अगले वेतन आयोग का गठन हो जाता है।
ये भी पढ़ें: Modi Cabinet : सूत्रों ने शपथ लेने वाले मंत्रियों के विभाग को लेकर किया बड़ा दावा, देखिए सूची