Muhammad Yunus attack British PM Minister: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत को टारगेट करने के बाद अब यूके को टारगेट करना शुरू कर दिया है। दरअसल, मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से पंगा लिया है। उन्होंने यूके की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक को बर्खास्त करने तक की मांग कर दी है। मालूम हो कि ट्यूलिप बांग्लादेश की अपदस्थ पीएम शेख हसीना की भतीजी है, जिसके चलते वो यूनुस के निशाने पर है। ट्यूलिप पर आरोप है कि उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व सरकार के समर्थकों से संपत्तियां ली हैं।
बांग्लादेश को वापस कर दी जानी चाहिए संपत्ति
दरअसल, यूनुस का कहना है कि उनकी मंशा है कि संपत्तियों की जांच भ्रष्टाचार विरोधी आयोग (ACC) करे। उन्होंने जोर देकर कहा कि हसीना की अवामी लीग के सहयोगियों द्वारा खरीदी गई संपत्ति बांग्लादेश को वापस कर दी जानी चाहिए। यूनुस ने अखबार से कहा, “यही अंतरिम सरकार की मंशा है, उन्हें वापस कैसे लाया जाए?”
मुख्य सलाहकार यूनुस ने कहा कि यह एक ‘विडंबना’ है कि सिद्दीक पर भ्रष्टाचार का आरोप है और वह ही भ्रष्टाचार विरोधी मंत्री बन जाती हैं और अपना बचाव करती हैं। इस मौके का फायदा उठाकर आरोपों पर विपक्षी नेता केमी बेडेनोच ने रविवार को प्रधानमंत्रीस्टार्मरसे सिद्दीक को बर्खास्त करने की मांग की।
ब्रिटेन की मीडिया ने किया था खुलासा
बता दें कि बांग्लादेश के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने उनके कामों की आलोचना की है और जांच की मांग की है। जिसके ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर उन्हें बर्खास्त करने का दबाव बढ़ रहा है। पिछले सप्ताह ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ था कि सिद्दीकी लंदन की उन कुछ संपत्तियों में रहती हैं, जिन्हें अवामी लीग द्वारा उन्हें उपहार में दिया था। उधर सिद्दीकी का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।