US President Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में बीते चुनाव को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि वे नवंबर में हुए आम चुनावों में ट्रंप को हरा देते, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी की एकता के खातिर उन्होंने बीच में ही दौड़ से हटने का फैसला ले लिया। मालूम हो कि राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को ओवल ऑफिस से अपना विदाई भाषण देंगे, जो उनके शपथ ग्रहण से पांच दिन पहले होगा। यह भाषण 8 बजे पूर्वी समय पर होगा और यह बाइडन का अमेरिकियों और दुनिया से बात करने का आखिरी बड़ा मौका होगा।
Joe Biden ने मीडिया को किया संबोधित
दरअसल, शुक्रवार को जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए यह बात कही। उनसे जब पूछा गया, “क्या आपको चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर खेद है? इस सवाल का जो बाइडन ने बहुत ही गंभीरता से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि मैं ट्रंप को हरा देता या हरा सकता था। मेरे लिए पार्टी को एकजुट रखना जरूरी था। जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं, तो मैंने सोचा कि पार्टी को एकजुट करना बेहतर ऑप्शन होगा, हालांकि मुझे लगा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं।”
ट्रंप के हाथों कमला हैरिस को मिली हार
बता दें कि जून में अटलांटा में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में 82 साल के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। इसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य बाइडन के इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे। अंतत: बाइडन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का बड़ा फैसला ले लिया। उनकी जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया। हालांकि उन्हें ट्रंप के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Biden and Jinping meeting : जो बाइडेन ने एक बार फिर से शी जिनपिंग को बताया तानाशाह