Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (9 जनवरी) को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली की CM आतिशी और सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे। केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी दी और मांग की कि प्रवेश वर्मा के घर तुरंत रेड की जाए। मालूम हो कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। आठ सीटों पर बीजेपी को कामयाबी मिली थी।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की शिकायत की
उन्होंने मुख्य तौर पर नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत की है। केजरीवाल ने मांग की कि नौकरियों का झांसा देकर बीजेपी नेता और नई दिल्ली सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा वोट मांग रहे हैं। इसलिए उनके घर पर तुरंत रेड मारी जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को खुलेआम 1100-1100 रुपये बांटकर प्रवेश वर्मा ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उनकी उम्मीदवारी रद्द की जाए और चुनाव लड़ने से रोका जाए।
वहीं, प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मुझे देशद्रोही कहा और जाटों का अपमान किया। दिल्ली में पहली बार जाट मुख्यमंत्री पूजनीय डॉ. साहिब सिंह जी को भाजपा ने ही बनाया था। मुझे देशद्रोही कहा, देशभक्त जाटों का अपमान किया और अब जब नई दिल्ली की सीट खिसकती दिखी, तो जाट आरक्षण का ‘नाटक’ करने लगे।
5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी। तारीखों की घोषणा के दिन से रिजल्ट तक दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया 33 दिन में पूरी हो जाएगी। 2015 और 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव और रिजल्ट की घोषणा एक हफ्ते पहले हो रही है।
पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। आठ सीटों पर बीजेपी को कामयाबी मिली थी। कांग्रेस लगातार दो चुनावों में अपना खाता नहीं खोल पाई है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: खत्म हुआ दिल्लीवालों का इंतजार, हो गया चुनाव के तारीख का ऐलान, पांच फरवरी को मतदान