अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump बीस्ट मोड में आ चुके हैं। एक के बाद एक अपने बयान से सभी को चौंका रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन जाएंगे, लेकिन उससे पहले कनाडा को लेकर उनका आक्रामक रवैया अब और तेज हो चला है। ट्रंप काफी क्लीयर हैं कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बना कर ही मानेंगे। इस बीच उन्होंने एक मैप जारी किया है, जिसपर कनाडाई नेताओं और जनता ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के मैप से मचा बवाल
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दो मैप शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका के हिस्से के रूप में दर्शाया है। इन मैप्स से उन्होंने अपने इरादों को स्पष्ट किया है कि वे कनाडा को अमेरिका में शामिल करना चाहते हैं। हालांकि, ट्रंप की इस हरकत पर कनाडाई नेता भड़क गए हैं।
There isn’t a snowball’s chance in hell that Canada would become part of the United States.
Workers and communities in both our countries benefit from being each other’s biggest trading and security partner.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) January 7, 2025
कनाडा को अमेरिका में मिला कर ही रहेंगे ट्रंप
ये भी पढ़ें: Canada: जस्टिन ट्रूडो का गेम ओवर! गिरने जा रही ट्रूडो सरकार, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव