Thursday, January 9, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतDU में AICC कार्यक्रम का आयोजन, डॉ. राजन चोपड़ा ने राज्यवर्धन सिंह...

DU में AICC कार्यक्रम का आयोजन, डॉ. राजन चोपड़ा ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से की मुलाकात

DU : दिल्ली यूनिवर्सिटी में 10वें Annual International Commerce confrence (AICC ) का आयोजन हुआ। इस कॉन्फ्रेंस में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. राजन चोपड़ा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए। इस कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि रहे राजस्थान सरकार में खेल मंत्री और ओलंपिक पदक विजेता ” राज्यवर्धन सिंह राठौड़ “।

इस कार्यक्रम में आर्यभट्ट कॉलेज के प्रो. दीपक कुमार, प्रो. अजय एस.विन्ज़े (डीन जार्ज मेसोन यूनिवर्सिटी केस्टेलो कॉलेज ऑफ बिजनेस यूएसए), डीयू कॉलेजेस डीन प्रो. बालाराम पाणि (डीयू कॉलेजेस डीन ) गोस्वामी यूनिवर्सिटी के प्रो. अनिल कुमार,चेयरमैन गवर्निंग बॉडी दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज डीयू प्रो. अजित कुमार महापात्रा,चार्लस डार्विन यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी आस्ट्रेलिया के डॉ. राकेश कुमार, डॉ. रेणु अग्रवाल, डीयू की प्रोफर डॉ. शीतल झुनझुनवाला, डॉ. अनिल गोस्वामी और डॉ. सोनल ठुकराल उपस्थित रहे।

IMG 20250106 WA0041

Annual International Commerce confrence | AICC 

इस कॉन्फ्रेंस में प्रो. अजय कुमार, (प्रमुख और डीन वाणिज्य कॉमर्स विभाग डीयू) भी उपस्थित रहे. बात अगर प्रो. अजय कुमार की करें तो उनके नेतृत्व में दिल्ली यूनिवर्सिटी का कॉमर्स डिपार्टमेंट बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. उनके अनुभव का ही नतीजा है कि डीयू के कॉमर्स विभाग ने कई ऐसे मुकाम हासिल किए है जो पहले असंभव लगते थे.

उनका कुशल नेतृत्व कॉमर्स विभाग को लगातार प्रगति की ओर ले जा रहा है. साथ ही आपतो बता दे कि इस कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि रहे राजस्थान सरकार में खेल मंत्री और ओलंपिक पदक विजेता ” राज्यवर्धन सिंह राठौड़.

WhatsApp Image 2025 01 06 at 18.12.29

इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास, सफाई, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, औपनिवेशिक सोच, योग, आर्थिक निवेश के विषयों पर अपनी बात रखी। भाषण के दौरान भारतीय सेना में सेवानिवृत्त कर्नल श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि विकसित भारत के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट्स बहुत ही जरूरी हो जाते हैं। चाहे वह शिक्षा हो, वकालत हो या फिर राजनीति हो।

IMG 20250106 WA0042

उन्होंने 140 करोड़ लोगों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी के बारे में बात की। लीडरशिप को ताकत बनाने को लेकर जोर देते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पीएम मोदी की भी तारीफ की।

उन्होंने ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास’ नारे को लेकर कहा कि जब हम सभी भारत को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे तो हमारा देश और शक्तिशाली बनकर उभरेगा जो भविष्य में भारत का ताकत बनेगा। साथ ही उन्होंने ये भी विश्वास दिलाया कि हमारे देश के लोगों में वह जज्बा और जुनून है जो भारत को वहां पहुंचने में मदद करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास वह ताकत है जो भारत को आगे ले जाने में सहारा बनेगा। हमारा इतिहास, हमारी संस्कृति, हमारी परंपराएं, इन सभी कि वजह से भारतीय को विदेशों में एक अलग से सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।निशानेबाजी में ओलंपिक पदक विजेता ने अपने भाषण के दौरान भारत के ग्रामीण क्षेत्रों की भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत की 75 फीसदी आबादी गावों में रहती है।

IMG 20250106 WA0051

उनके लिए ऐसी नीति बनानी होगी जिससे उनका विकास और तरक्की हो सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस बात को पूरी तरह से समझती है कि विकास की गति को तेजी से बढ़ाने के लिए विशेषज्ञों को और नागरिकों को साथ में लाना जरूरी है।

उन्होंने महिला शक्ति को लेकर कहा कि आज महिला की स्थिति काफी सुधरी है। हर जगह, हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। पहले और आज की स्थिति बहुत अलग हो चुकी है। आज सिर्फ कानून में ही नहीं, हमें समाज के अंदर लोगों के व्यवहार में भी बदलाव लाने की जरूरत है।

Read more: DUSU Elections Results 2024: मतगणना जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI की बढ़त

- Advertisment -
Most Popular