Tuesday, January 7, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतDelhi Election 2025: झुग्गी में रहने वालों को PM मोदी की बड़ी...

Delhi Election 2025: झुग्गी में रहने वालों को PM मोदी की बड़ी सौगात, किया 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन 

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक विहार में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली के लिए वृहद परियोजनाओं का शिलान्यास रखा गया जिसमें दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात दी।इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली की रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित कर आतिशी सरकार को एक्सपोज किया।

पीएम मोदी ने किया 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ योजना के तहत झुग्गी वासियों को अपने घर की सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ के संकल्प के तहत दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में बने 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया और लाभार्थियों को उनके नाम के घरों की चाबियां सौंपी। इन फ्लैट्स का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से पुनर्वास परियोजना के तहत किया गया है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं- नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप- II क्वार्टर का भी उद्घाटन किया। वहीं, उन्होनें दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखा।

दिल्ली में 40 फ़ीसदी लोग अवैध कॉलोनियों में

बता दें कि दिल्ली में 40 फ़ीसदी लोग अवैध कॉलोनियों या झुग्गियों में रहते हैं। पहले गोविंदपुरी और अब अशोक विहार में फ्लैट्स दिए जा रहे हैं। इस तरह से पीएम मोदी ने आज दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। मालूम हो कि दिल्ली में इस साल फरवरी के आसपास विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसके लिए आम आदमी पार्टी भी कई योजनाएं लेकर आ रही है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election: फंस गई AAP, ‘महिला सम्मान योजना’ की होगी जांच, LG ने दिए जांच के आदेश

 

- Advertisment -
Most Popular