Sunday, January 5, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS: रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की शर्मनाक हार,...

IND vs AUS: रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे दिन भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ मेजबान टीम 2-1 से आगे हो गई। भारत को जीत के लिए 340 रन चाहिए थे। टीम इंडिया के पास पूरा एक दिन था, लेकिन टीम इंडिया मैच बचा नहीं पाई। मालूम हो कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत जीत से की थी।

भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन एडिलेड टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच ब्रिसबेन में खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था और सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी, लेकिन मेलबर्न टेस्ट हारने के कारण भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया शानदार खेल प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट गंवाकर 228 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर उनके पास 105 रन की बढ़त थी। ऐसे में टीम की कुल बढ़त 333 रन की हो चुकी थी। जिसके जवाब में भारतीय टीम ड्रॉ तो क्या विकेट पर पूरे दिन टिक नहीं पाई।

2-1 की बढ़त हासिल कर आगे ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि मेलबर्न में टीम इंडिया की टेस्ट में यह 13 साल बाद हार है। इससे पहले भारतीय टीम को 2011 में हार मिली थी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में चार टेस्ट के बाद 2-1 की बढ़त बना ली है। अब पांचवां और आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS BGT: अश्विन की जगह लेने आया ये खिलाड़ी, रणजी में मचा चुका है तहलका 

- Advertisment -
Most Popular