Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला सम्मान योजना जांच के घेरे में आ गई है। दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के तहत रजिस्ट्रेशन से संबंधित आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को हर महिला को 1000 रुपए देने का ऐलान किया था। इस पर विवाद जारी है।
वीके सक्सेना ने चीफ सेक्रेटरी और पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने शनिवार को दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और पुलिस कमिश्नर को इस योजना को लेकर चिठ्ठी लिखी। इसमें कहा गया कि, वे ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करें जो लाभ देने की आड़ में भोले-भाले नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा करके उनकी गोपनीयता का उल्लंघन कर रहे हैं।
चिट्ठी के अनुसार ‘एलजी चाहते हैं कि सरकार से बाहर के लोगों द्वारा व्यक्तिगत विवरण जुटाए जाने के मामले में चीफ सेक्रटरी डिविजनल कमिशनर से जांच कराएं। आगे, पुलिस कमिश्नर अपने फील्ड अफसरों को निर्देश दे सकते हैं कि फायदा पहुंचाने के नाम पर नागरिकों से व्यक्तिगत विवरण जुटाकर उनकी निजता का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करें।’
अरविंद केजरीवाल की आई प्रतिक्रिया
इसपर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से दिल्ली के लोग खुश थे। भाजपा इन योजनाओं को रोकना चाहती है। भाजपा महिला सम्मान योजना से बौखला गई है। मैंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हम महिलाओं को 2100 रुपए देंगे और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देंगे। ये दोनों योजनाएं जनता के लिए इतनी फायदेमंद थीं कि लाखों लोगों ने पहले ही इनके लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था। इससे भाजपा घबरा गई और इसलिए वो रोकना चाहती है।
महिलाओं को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान
बता दें कि दिल्ली की आतिशी सरकार ने महिला सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया है। अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले स्कीम को लागू किए जाने का ऐलान करते हुए कहा था कि चुनाव बाद अगर AAP की जीत हुई तो इस स्कीम की राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2100 कर दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में घर-घर जाकर इस कथित योजना के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा के लिए मिलने का समय मांगा