Wednesday, February 5, 2025
MGU Meghalaya
HomeअपराधकानूनRajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को नए साल में मिलेंगे तीन नए...

Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट को नए साल में मिलेंगे तीन नए न्यायाधीश

Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट में तीन नए न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 22 दिसंबर को हुई बैठक में तीन न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट जज के रूप में प्रमोशन की सिफारिश की है।

Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट में तीन नए न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 22 दिसंबर को हुई बैठक में तीन न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट जज के रूप में प्रमोशन की सिफारिश की है।

इनमें प्रमिल कुमार माथुर, चंद्रप्रकाश श्रीमाली और चंद्रशेखर शर्मा के नाम शामिल हैं। वर्तमान में प्रमिल माथुर रजिस्ट्रार जनरल के पद पर, चंद्रप्रकाश श्रीमाली जयपुर महानगर द्वितीय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश और चंद्रशेखर शर्मा जोधपुर महानगर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं।

ये भी पढ़े:-Bikaner House attachment case: दिल्ली हाईकोर्ट ने बीकानेर हाउस का बकाया 50 लाख के भुगतान में देरी पर सख्त रुख अपनाया, बकाया जमा नहीं हुआ तो होगी कुर्की

सिफारिश को केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद राष्ट्रपति इनकी नियुक्ति के लिए वारंट जारी करेंगे। तीनों न्यायिक अधिकारी 1992 बैच के हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 50 है, लेकिन वर्तमान में 32 जज कार्यरत हैं। इन तीनों नए जजों के जुड़ने के बाद यह संख्या 35 हो जाएगी। यह नियुक्ति हाईकोर्ट में लंबित मामलों को तेजी से निपटाने और न्याय प्रक्रिया को सशक्त बनाने में सहायक होगी।

इस कदम से राज्य के न्यायिक तंत्र को नई गति और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

- Advertisment -
Most Popular