Wednesday, December 25, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलChampions Trophy Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, 19 फरवरी से टूर्नामेंट...

Champions Trophy Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत

Champions Trophy Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। दरअसल, मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया। टूर्नामेंट शुरू होने में 60 दिन से भी कम वक्त बचा है और अब जाकर शेड्यूल को पेश किया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में पहला मैच बांग्लादेश से होगा।

19 फरवरी से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी पहला मैच कराची में न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच होगा। वहीं 9 मार्च को फाइनल होगा। सबसे अहम बात ये है कि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, जिसकी मांग बीसीसीआई पहले से ही कर रहा था। वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई में 23 फरवरी को खेला जाएगा।

Champions Trophy schedule released

Champions Trophy schedule released

पाकिस्तान करेगा टूर्नामेंट की मेजबानी

बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी थी। इसके चलते बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने की मांग की थी। इसे लेकर ही पिछले कई दिनों से दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच टकराव चल रहा था।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: हो गया ऐलान, हाइब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट, ICC मीटिंग में फैसला

- Advertisment -
Most Popular