Monday, December 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलPV Sindhu Marriage: दुल्हन बनी बैडमिंटन स्टार PV सिंधु, वेंकट दत्ता साईं...

PV Sindhu Marriage: दुल्हन बनी बैडमिंटन स्टार PV सिंधु, वेंकट दत्ता साईं के साथ लिए सात फेरे

PV Sindhu Marriage: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साईं के साथ उदयपुर में शादी कर ली है। उन्होंने उदयपुर में रविवार को सात फेरे लिए। परिवार और दोस्तों के बीच पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों से शादी हुई। इस भव्य शादी में भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिली। जोधपुर के सांसद ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर शादी की पहली तस्वीर शेयर की।

शादी की तैयारी एक महीने में ही पूरी

मालूम हो कि 20 दिसंबर को संगीत समारोह हुआ, अगले दिन हल्दी, पेलिकुथुरु और मेहंदी की रस्में निभाई गईं। सिंधु ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी, जबकि दत्ता साई ने मैचिंग क्रीम रंग की शेरवानी पहनी। सिंधु के पिता ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, लेकिन शादी की तैयारी एक महीने में ही पूरी हो गई। सिंधु के व्यस्त प्रशिक्षण और प्रतियोगिता शेड्यूल को देखते हुए शादी की तारीख तय की गई।

Image

24 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी

हालांकि, पीवी सिंधु की शादी का समारोह अभी खत्म नहीं हुआ है। 24 दिसंबर को सिंधु के गृहनगर हैदराबाद में रिसेप्शन पार्टी आयोजित होगा। बता दें कि पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साईं हैदराबाद में पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। लंबे समय से दोनों एक दूसरे को जानते हैं।

ये भी पढ़ें: Paris Olympic Opening ceremony में छिड़ा विवाद, जीसस का हुआ अपमान ?

- Advertisment -
Most Popular