Thursday, January 2, 2025
MGU Meghalaya
Homeखेलमुश्किल में Robin Uthappa, 23 लाख की धोखाधड़ी के आरोप, अरेस्ट वारेंट...

मुश्किल में Robin Uthappa, 23 लाख की धोखाधड़ी के आरोप, अरेस्ट वारेंट हुआ जारी

Robin Uthappa Arrest Warrant: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। उथप्पा पर EPFO यानी प्रोविडेंट फंड में घोटाला करने का आरोप लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज पर 23 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों के खाते में राशि जमा नहीं कराई है। अगर वह हर्जाना देने में विफल रहते हैं तो उन्हें 27 दिसंबर के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

23 लाख रुपये के घोटाले का आरोप

दरअसल रॉबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हिस्सेदार हैं और मैनेजमेंट का उनके जिम्मे हैं। कंपनी के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि हर महीने कंपनी की तरफ से पीएफ के पैसे काटे गए, लेकिन ये उनके पीएफ अकाउंट में जमा ही नहीं किए गए हैं। यह पूरी रकम 23 लाख बताई जा रही है। ऐसे में उथप्पा पर अब धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं उथप्पा

बता दें कि उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शदाक्षरा गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया है।  मालूम हो कि उथप्पा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। फिलहाल वह कॉमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं। भारत की ओर से 43 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल में उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाईट राइडर्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Ravi Shastri : विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा, विराट को नंबर चार पर भेजना चाहते थे कोच

- Advertisment -
Most Popular