Delhi : सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है. ठंड काफी बढ़ गई है. साथ ही कोहरा भी अब सुबह – शाम अपना असर दिखा रहा है. दिल्ली में ठंड तो है ही साथ ही प्रदूषण की भी मार दिल्लीवालों को झोलनी पड़ रही है. पड़ाडी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी ने दिल्ली समेत यूपी, राजस्थान और हरियाणा में ठंड को बढ़ा दिया है. तापमान में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले कुछ दिनों में तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री किया.दिल्ली में सर्दी और प्रदूषण ने दिल्लीवालों की हालत खराब हो रही है. कई लोगों को सांस लेने में दिक्कतों के साथ ही बड़े बुजुर्गों को कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है. लोगों का घर से बाहर निकलना भी कम हो गया है. वहीं प्रदूषण का तांडव भी जारी है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से एय्कूआी 300 के पार दर्ज किया जा रहा है. दिल्ली में सुबह के समय कोहरे के साथ ही स्मॉग भी देखने को मिल रही है जिससे सड़क पर चलने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. धुंध और कोहरे के कारण सड़क पर दुर्घनटना की संभावनाएं भी बढ़ गई है. ऐसे में सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की आवश्यकता है. दिल्ली में ठंड के बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में कल यानि 21 और परसो 22 दिसंबर को भी घना कोहरा छाये रहने का अनुमान लगााय गया है. यही कारण है कि येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के आसपास दर्ज होने का अनुमान है. दिल्ली में बढ़ती ठंड और बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 23 दिसंबर को कोहरे की तीव्रता में थोड़ी कमी दिखने का अनुमान व्यक्त किया गया है. 23 दिसंबर को लेकर कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें : Winter Season : ” सर्दियों के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य ” – डॉ. राजन चोपड़ा
इस दिन अधिकतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है और बात अगर न्यूनतम तापमान की करें तो इसके 6 डिग्री तक दर्ज किये जाने का अनुमान है. हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली में प्रदूषण का तांडव देखने को मिल रहा है. प्रदूषण पर चर्चा फिर से शुरू हो गई है पर पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली वाले प्रदूषण की मार झेल रहे है. एक तो तेज ठंड और उपर से ये जानलेवा प्रदूषण. दिल्ली में ठंड ने लोगों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है और यही वजह है कि दिल्ली के वो इलाके जहां देर रात तक चहल – पहल रहती थी, वहां अब कम चहल – पहल देखने को मिल रही है.