U19 Womens T20 Asia Cup 2024: शुक्रवार को ओवल में भारतीय महिला टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 महिला एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया ने सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका पर चार विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने शानदार चार विकेट लिए और टीम को फाइनल में पहुंचाया। गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया था। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता था। वहीं, बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया था।
आयुषी शुक्ला ने किया कमाल का प्रदर्शन
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को जीत के लिए 99 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत ने 6 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। टीम इंडिया के लिए आयुषी शुक्ला ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट झटके। आयुषी शुक्ला को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। भारत ने इस जीत के साथ वीमेंस अंडर 19 टी20 एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। उसने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया है।
भारतीय स्पिनरों का रहा दबदबा
भारत के लिए कमलिनी ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। तृशा ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की पारी खेली। मिथिला ने 12 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए। वहीं कप्तान निक्की 3 रन बनाकर आउट हुईं। इस मैच में बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने शानदार चार विकेट लिए और टीम को फाइनल में पहुंचाया। उन्हें साथी बाएं हाथ की स्पिनर परुनिका सिसोदिया का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने दो विकेट लिए। शबनम शकील और द्रिथी केसरी ने एक-एक विकेट लिया, क्योंकि मनुदी नानायकारा के 33 रन को छोड़कर, श्रीलंका की कोई भी बल्लेबाज 25 रन तक नहीं पहुंच पाई।
ये भी पढ़ें: अंडर-19 महिला टीम को बेहतर प्रदर्शन करने का मिला इनाम, BCCI सचिव ने किया प्राइज मनी का ऐलान