IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 (WTC Final 2025) के हिसाब से आगे होने वाले दोनों मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने चौथे तथा पांचवें टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं जिसके बारे में काफी चर्चा की जा रही है।
टीम ऑस्ट्रेलिया में हुए महत्वपूर्ण बदलाव
इनमें ओपनर नाथन मैकस्वीनी का नाम शामिल है, जो शुरुआती तीनों टेस्ट में फेल रहे थे। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को स्क्वॉड में शामिल किया है। कोंस्टास ने एडिलेड में टीम इंडिया के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश के लिए खेलते हुए अभ्यास मैच में शतक लगाकर कई लोगों को प्रभावित किया था। अभी तक सिर्फ 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 718 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
तीन तेज गेंदबाज की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री
वहीं, टीम में जोस हेजलवुड नहीं हैं क्योंकि उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। इसी कारण वह गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी वह चोटिल हो गए थे और इसी कारण एडिलेड में नहीं खेले थे। ब्रिस्बेन में वह लौटे लेकिन फिर चोटिल हो गए। इसको देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सीन एबॉट, झाय रिचर्डसन और ब्यू वेबस्टर को भी सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया है।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला टेस्ट मैच भारत 295 रनों से जीतने में सफल रहा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया। गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. जिसके बाद यह टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, जोस इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनटास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क , ब्यू वेबस्टर