Tree Plantation: नमस्कार दोस्तों. हम सभी प्रकृति से घिरे हैं. प्रकृति के बिना कुछ भी संभव नहीं है. प्रकृति है तो हम हैं, नहीं तो प्रकृति के बिना कुछ नहीं. प्रकृति ने मनुष्य को वो सब चीज दी है जिसकी उसे जरूरत है. प्रकृति ने इंसान को तो सब कुछ दिया पर इंसान ने बिते कई वर्षों में प्राकृतिक संसाधनों का इतना अंधाधुंद प्रयोग किया है कि दुनिया के कई जगहों पर प्राकृतिक संतुलन ही बिगड़ गया है. यहीं कारण है कि दुनिया के कई हिस्सों में बेवजह बारिश, लैंडस्लाइड, अत्यधिक बारिश और अन्य मौसम संबंधी परेशानियों की खबर अकसर आती ही रहती है. इसके कारण हमारे किसानों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है.
लेकिन सवाल ये है कि आखिर इन मौसम संबंधी आपदाओं को रोका कैसै जाए. इस सवाल का जवाब इतना भी मुस्किल नहीं है. मुझे ये भी विश्वास है कि आप भी इस सवाल का जवाब जरूर जानते होंगे. ये तो हम सभी को पता है कि प्रकृति किसी के बस में नही हैं पर हमारे द्वारा किए गए कुछ प्रयास कई प्रकृति में संतुलन बनाए रखने का काम कर सकते हैं. जैसे की ” वृक्षारोपण “. पेड़ लगाना हमारे पर्यावरण को बेहतर बनाने और धरती को हरा – भरा बनाने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण है. पेड़ लगाने से न केवल हमारा पर्यावरण अच्छा होता है बल्कि इससे हमारी कई यादें भी जुड़ जाती है.
पेड़ लगाने से मिट्टी की पकड़ धरती से मजबूत होती है और जब कभी बाढ़ या भारी बारिश होती है तो हमारे द्वारा लगाए गए यही पेड़ मिट्टी को बहने से रोकते है. इसी तरह पेड़ लगाना अच्छी बारिश, गर्मियों के मौमस में छाव, शुद्ध वायु और अन्य दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. पेड़ लगाना हमारी एक आदत होनी चाहिए. हमे हमारे जीवन में कम से कम साल में एक पेड़ तो अवश्य लगाना चाहिए. साथ ही इसके लिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहिए. हमारे गांव, शहर और कस्बों में जितने ज्यादा पेड़ होंगे, हमारे लिए ये उतना ही अच्छा है.
ये भी पढ़ें : Water Conservation : ” जल अमूल्य है इसे बचाना हम सब की जिम्मेदारी ” – डॉ. राजन चोपड़ा
पेड़ लगाने के लिए ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते. पेड़ लगाना एक अलग ही खुशी देता है. पेड़े हमारे सच्चे साथी होते हैं. वे हमें गर्मियों में जहां छाव देते हैं तो वहीं हमारे द्वारा उत्पन्न प्रदूषण को अवशोषित कर हमें शुद्ध वायु देने का काम करते हैं. पेड़ की जीवन अवधि जब समाप्त हो जाती है तो उसी पेड़ से हम लकड़ी प्राप्त करते हैं. प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ कितने जरूरी हैं ये हम सभी जानते हैं. प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए पेड़ हमारे सहायक हैं.
हमें समाज में ये प्रचलन चलाने की जरूरत है कि जैसे हमारे अन्य काम महत्वपूर्ण है,वैसे ही पेड़ लगाना भी जरूरी है. पेड़ों की रक्षा करने और साल में कम से कम एक पेड़ लगाने की आदत हमें कई प्राकृतिक आपदाओं से बचा सकती है. मेरा आप सभी से यही अनुरोध है कि पर्यावरण को बचाने के पेड़ जरूर लगाएं और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें. ये बदलती हुई दुनिया में हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए काफी जरूरी है.