Home भारत Farmer Protest: किसानों का फिर से दिल्ली कूच, बॉर्डर पर चक्का जाम,...

Farmer Protest: किसानों का फिर से दिल्ली कूच, बॉर्डर पर चक्का जाम, ये हैं उनकी मांगे

0
3
Farmer Protest

Farmer Protest: अपनी मांगें पूरी नहीं होने को लेकर किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने की तैयारी में हैं। किसानों ने एक बार फिर सड़कों पर उतरने की योजना बना ली है। नोएडा के आक्रोशित किसान भारी संख्या में सोमवार (2 दिसंबर) को दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसान दिल्ली की ओर महामाया फ्लाईओवर (नोएडा में) से मार्च शुरू करेंगे। शंभू बॉर्डर (पंजाब-हरियाणा बॉर्डर) पर विरोध कर रहे किसान 6 दिसंबर को दिल्ली कूच में शामिल होंगे। रविवार को यहां के किसानों और प्राधिकरण के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक चली।

दिल्ली की ओर कूच करने निकले किसान

BKP का मार्च 2 दिसंबर यानी आज से नोएडा से शुरू होगा, जबकि अन्य संगठन 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे। पंजाब-हरियाणा सीमा पर मौजूद किसान भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। किसानों की मुख्य मांगों में MSP की गारंटी, कर्ज माफी, पेंशन, पिछले विरोध प्रदर्शनों के दौरान दर्ज पुलिस केस वापस लेना और 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाना शामिल है।

किसानों की क्या-क्या है मांगे ?

भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खटाना ने कहा, “गौतमबुद्ध नगर के जिन किसानों की जमीन चली गई है, उनके लिए हमारी मुख्य मांग है कि उन्हें 10% विकसित प्लॉट दिया जाए और जिन किसानों को अभी तक नहीं मिला है, उन्हें 64.7% पारिश्रमिक दिया जाए। 2013 में गौतमबुद्ध नगर के किसानों ने भूमि अधिग्रहण कानून के लिए लड़ाई लड़ी और उसे पास करवाया, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया। किसी भी किसान को चार गुना मुआवज़ा नहीं मिला।

सर्किल रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। एयरपोर्ट की वजह से किसान विस्थापित हो रहे हैं और विस्थापन नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ। जब तक विस्थापन नीति में कोई बदलाव नहीं होता, हम विरोध करते रहेंगे। हम तब तक आगे बढ़ते रहेंगे जब तक हम वहां नहीं पहुंच जाते जहां हमें पहुंचना है। हमने सड़क नहीं रोकी है। प्रशासन ने ऐसा किया है।

Read More: Farmers को आखिरकार क्यों नहीं मिल पाता उपभोक्ता मूल्य का सही हिस्सा ?