Wednesday, December 18, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीDelhi : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप को नकली आधार...

Delhi : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप को नकली आधार कार्ड और जातिप्रमाण पत्र मामले पर घेरा

Delhi : दिल्ली का विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक आरोप - प्रत्यारोपों में अब और भी तेजी आती हुई दिखाई दे रही है. इसी बीच दिल्ली में इन दिनों फर्जी वोटरों को लेकर भी आम आदमी पार्टी और भाजापा एकदूसरे को घेरने में लगी हुई है.

Delhi : दिल्ली का विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में राजनीतिक आरोप – प्रत्यारोपों में अब और भी तेजी आती हुई दिखाई दे रही है. इसी बीच दिल्ली में इन दिनों फर्जी वोटरों को लेकर भी आम आदमी पार्टी और भाजापा एकदूसरे को घेरने में लगी हुई है. इन सब के बीच भाजपा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर नकली आधार कार्ड मामले को लेकर दिल्ली की आतिशी सरकार और आम आदमी पार्टी को अपने निशाने पर लिया है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को नकली आधार कार्ड मामले को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा.

Delhi

उन्होंने कहा कि यह गंभीर समस्या उभरकर सामने आ रही है, जिसमें नकली आधार कार्ड और जाति प्रमाणपत्र बनाया जा रहा है.दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा ने आरोप लगाया कि ये सब अरविंद केजरीवाल के नगीना विधायक और उनके समर्थकों के द्वारा हो रहा है. और दिल्ली के द्वारका सेक्टर 22 और 23 के इलाकों में इन मामलों की पुष्टि हुई है कि इन मशीनों से आधार कार्ड तैयार किए जाते थे और यह प्रक्रिया लगातार चल रही थी. सचदेवा ने बताया कि ये बात सामने आई कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब शिकायत की गई थी कि यहां कुछ गड़बड़ी हो रही है, तो इन मशीनों को हटा दिया गया.

ये भी पढ़ें : DDCA Election Results : रोहन जेटली फिर बने डीडीसीए के अध्यक्ष, मिले 1577 वोट

लेकिन, इस दौरान कई दस्तावेज तैयार किए गए थे जो बेहद चौंकाने वाले हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि हमें अब तक 8 मामलों की जानकारी मिली है, लेकिन इसके अलावा हजारों मामले ऐसे हैं, जो हमारी निगाहों में हैं. उन्होंने कहा कि यह तो केवल एक जिले का मामला है, लेकिन आप सोचिए दिल्ली के बाकी जिलों में क्या स्थिति होगी. वहीं जातिप्रमाण पत्रों और आधार कार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि सवाल ये उठता है कि आखिर किन लोगों को इसके जरिए लाभ पहुंचाया जा रही है. उन्होंने साथ ही ये भी सवाल किया कि क्या ये लोग असली भारतीय नागरिक हैं, या फिर रोहिंग्या या बांग्लादेशी हैं जो इन दस्तावेजों के जरिये अपना नाम बदलकर यहां रहने का प्रयास कर रहे हैं?

Delhi

सचदेवा ने इसे एक गंभीर मुद्दा बताते हुए एक गहरी जांच की आवश्यकता पर जोर दिया. सचदेवा ने कहा कि इन सब के पीछे का मकसद सिर्फ चुनावी लाभ उठाना और अवैध तरीके से सरकारी योजनाओं का फायदा प्राप्त करना है, जो कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए एक बड़ा खतरा है. आपको बता दे कि दिल्ली में अगले साल 2025 के फरवरी महीने में चुनाव होना है. दिल्ली भाजपा लगातार कई मुद्दों को लेकर दिल्ली सरकार को घेर रही है. साथ ही आम आदमी पार्टी भी केजरीवाल सरकार को लगातार घेरने में लगी है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है जबकि भाजपा की ओर से अभी अपने उम्मीदवारों के नाम की एक भी सूची जारी नहीं की गई है.

दिल्ली में चुनाव हेतू केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बैठक

अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली भाजपा जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करगी. साथ ही आपको ये भी बता दे कि अगले साल राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग भी एक्टिव हो गया है. खबर है कि चुनाव आयोग बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक करेगा. बैठक में ईसी शांतिपूण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जरूरी संसाधनों को लेकर चर्चा होने की संभावना है.

- Advertisment -
Most Popular