IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। ब्रिस्बेन में खेला गया यह मैच आखिरी दिन रोमांचक मोड़ पर जरूर पहुंचा, लेकिन बारिश के चलते खेल में रद्द करना पड़ा। ये पूरा मैच बारिश के कारण काफी ज्यादा प्रभावित रहा है। शुरुआत से ही बारिश ने खूब परेशान किया है। मुकाबला जीतने के लिए टीम इंडिया को 275 रन का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में भारत का स्कोर 8/0 रहा और बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया।
बारिश ने बिगाड़ा ऑस्ट्रेलिया का खेल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर 89 रन बनाए थे और उनकी कुल बढ़त 274 रन की हुई थी।
इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद है। भारत के हालांकि अब भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है और वह दूसरे स्थान पर रहकर इसके लिए क्वालिफाई कर सकती है।
1-1 से बराबरी पर है सीरीज
बता दें कि पांच मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ट्रेविस हेड को 152 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। भारत के लिए पूरे मैच में जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट लिए। इस पूरे सीरीज में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होनें लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। अगले दो मुकाबले मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Highlights: गाबा के बाद पर्थ में चकनाचूर हुआ ऑस्ट्रेलिया का घमंड, फौजी के लड़के ने किया करिश्मा