Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeसंपादकीयWater Conservation : " जल अमूल्य है इसे बचाना हम सब की...

Water Conservation : ” जल अमूल्य है इसे बचाना हम सब की जिम्मेदारी ” – डॉ. राजन चोपड़ा

Water Conservation : वर्तमान में जल को नष्ट होने से बचाना एक अहम कार्य है. ये चैलेंजिंग है, लेकिन हम अपने आने वाली पीढ़ी का अगर भविष्य उज्जवल चाहते हैं तो हमें हर कीमत पर जल बचाना होगा .

Water Conservation : मानव जीवन में जल कितनी कीमती है ये हम सभी जानते हैं. जल के बिना जीवन संभव नहीं है. जल प्रकृति का अमूल्य उपहार है. इसका प्रयोग जितनी सावधानी से किया जाए उतना अच्छा है. लेकिन वर्तमान में जल को नष्ट होने से बचाना एक अहम कार्य है. ये चैलेंजिंग है, लेकिन हम अपने आने वाली पीढ़ी का अगर भविष्य उज्जवल चाहते हैं तो हमें हर कीमत पर जल बचाना होगा . लेकिन सवाल ये है कि जल बचाया कैसै जाए. जल के महत्व को अगर समय रहते नहीं समझा गया तो आने वाली पीढ़ियां इसका खामियाजा उठाएंगी.

ऐसे में हम व्यक्तिगत तौर पर जल का संरक्षण कैसे करें,ये हमें सोचना होगा. जैसे कि पानी बचाने के ज़्यादातर प्रयासों में सिर्फ़ पानी के इस्तेमाल की आदतों को बदलने के अलावा किसी खास खर्च की ज़रूरत नहीं होती. हो सकता है कि ये बहुत ज़्यादा न लगें, लेकिन पानी बचाने के कुछ प्रयास एक संचयी प्रभाव डाल सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अपने घर में पानी के रिसाव का पता लगाएं और उसे ठीक करें. ऐसा करके लीक और टपकाव को ढूँढ़ना और ठीक करना आपके पानी के बिल में बड़ा अंतर ला सकता है। इसेस जल की बचत तो होती ही हैं साथ ही ये महीने – महीने आने वाले बिजली के बिल में भी काफी अंतर ला सकता है.

ये भी पढ़ें : Winter Season : ” सर्दियों के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य ” – डॉ. राजन चोपड़ा

इसके अलावा अपने डिशवॉशर और वॉशिंग मशीन का पूरा उपयोग करें. कहने का अर्थ है कि अपने रसोईघर और कपड़े धोने के उपकरणों के उपयोग में कुछ छोटे-छोटे परिवर्तन करके पानी का उपयोग कम किया जा सकता है. बर्तन धोने की अपनी रणनीति को सरल बनाकर पानी बचाएँ. इसी तरह पानी के बजत के कई रास्ते खोजे जा सकते हैं. आप सभी इस बात से वाकिफ़ होंगे कि दुनिया के कई देश पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. वे जल संरक्षण के उपाय ढूंढ़ रहे है. वे जिस किल्लत से जूझ रहे हैं वो इस बात का संकेत है कि अगर हमने समय रहते जल सरंक्षण की दिशा में कदम नहीं उठाए तो हमें अंजाम भुगतना पड़ेगा. जल को बचाने की रणनीति पर काम करने से ही बात बनेगी.

Water Conservation

जल को बचाना हमारे जीवन के प्राथमिक कार्यों में से एक होना चाहिए. जल का कोई मोल नहीं और हमें ये समझना चाहिए कि जीवन में अमूल्य चीजे का बचाव ही बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है. जल बचने के लिए पेड़ लगाना और समाज को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करना दो बेहतर कदम है. पेड़ लगाने से जहां एक और हमारा प्रर्यावरण बेहतर होत है तो वहीं ये वर्षा के लिए काफी जरूरी है. जाहिर सी बात है कि बारिश अगर ज्यादा होगी तो धरती में जल ज्यादा होगा. ग्राउंड वाटर लेवल को कंट्रोल करने के लिए बारिश कितनी जरूरी है ये सभी जानते हैं. मेरी आप सभी से यही विनती है कि जल संरक्षण के लिए अपने स्तर पर प्रयास जरूर करें और दूसरों के लिए भी इसके लिए प्रेरित करें.

- Advertisment -
Most Popular