Thursday, December 19, 2024
MGU Meghalaya
HomeराजनीतिArvind Kejriwal ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कानून व्यवस्था को लेकर...

Arvind Kejriwal ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा के लिए मिलने का समय मांगा

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अ​मित शाह को चिट्ठी लिखी है। अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में राजधानी में बदहाल कानून व्यवस्था को जिक्र करते हुए उसपर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है। अरविंद केजरीवाल सहित आप नेता इस मसले पर बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाए हुए हैं।

दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है। दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है। भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर है। उन्होनें आगे कहा कि हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन है। दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हो चुके हैं। एयरपोर्ट और स्कूल को धमकी मिल रहीं हैं।

इतना ही नहीं उन्होनें ये भी कहा कि ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की बढ़ोतरी हुई है। मैं पूरी दिल्ली में लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। दिल्ली अब देश विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है।

Arvind Kejriwal ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा के लिए मिलने का समय मांगा

Arvind Kejriwal ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी, कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा के लिए मिलने का समय मांगा

‘स्थिति बहुत खराब है गृह मंत्री जी’

आपको बता दें, अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा कि स्थिति बहुत खराब है गृह मंत्री जी। हमें राजनीति से ऊपर उठना होगा और दिल्ली की कानून व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करना होगा। मैं आपसे विनती करता हूं कि आप बहुत जल्द अपना कीमती समय दें ताकि मैं आपको इस विषय की पूरी जानकारी दे सकूं।

ये भी पढ़ें: Delhi Governmant : चुनाव नजदीक आते ही धराधर घोषणाएं कर रही आप सरकार,अब बढाई बुजुर्गों की पेंशन राशि

- Advertisment -
Most Popular