D Gukesh: भारत के डोम्माराजू गुकेश ने 18th वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल्स में चीन के शतरंज खिलाड़ी डिंग लिरेन को हराकर किंग्स गैंबिट का खिताब अपने नाम किया। उन्होनें चीन के डिंग लीरेन को 14वें राउंड में हराकर 2024 की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत ली है। सिंगापुर में खेले गए इस टूर्नामेंट को मात्र 18 वर्ष की उम्र में जीतकर गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए हैं। गौरतलब है कि आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले गुकेश दूसरे भारतीय हैं। आनंद ने अपने करियर में पांच बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता।
गुकेश बनें सबसे युवा चेस चैंपियन
डी गुकेश दुनिया के पहले टीनएजर हैं जिनके सिर ये ताज सजा है। इस जीत से पहले गुकेश वर्ल्ड चेस रैंकिंग में 5वें नंबर पर थे। उन्होंने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1985 में 22 साल और 6 महीने की उम्र में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश को बधाई का संदेश भेजा है। कई दिग्गजों ने उन्हें इस चीज के लिए बधाईयां दी हैं।
दोनों के बीच कांटे का मुकाबला
आपको बताते चलें कि यदि गुरुवार की बाजी भी ड्रॉ रहती तो विजेता का फैसला शुक्रवार को कम अवधि के टाईब्रेक में होता। गुकेश ने गुरुवार को निर्णायक बाजी से पूर्व तीसरे और 11वें दौर में जीत हासिल की थी, जबकि 32 वर्षीय लिरेन ने शुरुआती बाजी के अलावा 12वीं बाजी अपने नाम की थी। अन्य सभी बाजियां ड्रॉ रही।
ये भी पढ़ें: Chess Olympiad 2024: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, शतरंज ओलंपियाड में पहली बार जीता गोल्ड