IPL 2025, GT Full Squad: आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की रणनीति इस बार काफी बेहतर नजर आई। आईपीएल 2025 के मद्देनजर उन्होंने ऐसे प्लेयर्स को अपना हिस्सा बनाने का इरादा दिखाया जो मैच विनर की भूमिका को अदा कर सके। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कुल 119.85 करोड़ रुपये खर्च किए। नीलामी में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी जोस बटलर रहे। इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। गौरतलब है कि आईपीएल रिटेंशन में गुजरात ने कुल पांच प्लेयर्स रिटेन किया थे।
मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन गुजरात ने खरीदे ढेर सारे खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन ढेर सारे प्लेयर्स को कम दाम में खरीदे। खासकर उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। जीटी ने जोस बटलर (15.75 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (12.25 करोड़ रुपये) और कागिसो रबाडा (10.75 करोड़ रुपये) जैसे खिलाड़ियों को अपने मार्की साइनिंग के तौर पर चुना।
इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने गेराल्ड कोएट्जी (2.40 करोड़ रुपये), प्रसिद्ध कृष्णा (9.50 करोड़ रुपये), निशांत सिंधु (30 लाख रुपये), महिपाल लोमरोर (1.70 करोड़ रुपये), कुमार कुशाग्र (65 लाख रुपये), अनुज रावत (30 लाख रुपये), मानव सुथार (30 लाख रुपये) जैसे सितारों को भी अपने साथ जोड़ा।
आईपीएल 2025 के लिए GT Full Squad
शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, गेराल्ड कोएत्जे, आर साई किशोर, महिपाल लोमरोर, गुरनूर सिंह बरार, मोहम्मद अरशद खान, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, अनुज रावत, मानव सिंधु, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजूरलिया।
बता दें कि दो सीजन के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम को छोड़कर मुंबई इंडियंस में चले गए। इसके बाद शुभमन गिल कप कमान थमा दी गई। गिल की कप्तानी में टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। पिछले साल कप्तानी का अनुभव उनको इस बार जरूर काम आएगा।
ये भी पढ़ें: IPL 2025, LSG Full Squad: मेगा ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम, पंत पर रहेगी नजर