Friday, December 27, 2024
MGU Meghalaya
Homeशिक्षाUGC ने उच्च शिक्षा में RPL के कार्यान्वयन के लिए ड्राफ्ट गाइडलाइंस...

UGC ने उच्च शिक्षा में RPL के कार्यान्वयन के लिए ड्राफ्ट गाइडलाइंस को दिया अंतिम रूप

UGC : यूजीसी से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने उच्च शिक्षा में RPL (Recognition of Prior Learning के कार्यान्वयन के लिए ड्राफ्ट गाइडलाइंस को अंतिम रूप दे दिया है। बताया गया है कि इसका उद्देश्य लाइफ लॉन्ग लर्निंग यानि जीनवभर शिक्षा को बढ़ावा देना है, साथ ही इसका उद्देश्य हर व्यक्ति की शिक्षा तक पहुंच को सुनिश्चित करना है.

बात अगर RPL (Recognition of Prior Learning) की करें तो इसके तहत किसी व्यक्ति के मौजूदा ज्ञान, कौशल और अनुभव का मूल्यांकन किया जाएगा, जो उन्होंने फॉर्मल, नॉन-फॉर्मल या अनौपचारिक तरीके से प्राप्त किया हो। RPL को लेकर यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के चेयरमैन से जानकारी दी है.

UGC

यूजीस के चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने बताया कि इन गाइडलाइंस का उद्देश्य उन लोगों के लिए शिक्षा और करियर में प्रगति के अवसरों को बढ़ाना है जिनका कामकाजी जीवन मुख्य रूप से अनौपचारिक क्षेत्र में होता है। उन्होंने जानकारी दी कि ये कदम देश के बड़ी अनौपचारिक श्रमिक शक्ति को औपचारिक शिक्षा से जोड़ने के मद्देनजर उठाया गया है। उन्होंने कहा कि आरपीएल की योजना नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) 2020 का अहम हिस्सा है.

UGC

इसके तहत लोग अपनी अनौपचारिक शिक्षा या अनुभव से हासिल किए गए कौशल और क्षमता को औपचारिक मान्यता दिला सकते हैं. गौरतलब कि शिक्षा के क्षेत्र में काफी कुछ बदलाव किया जा रहा है ताकि शिक्षा की पहुंच को ओर आसान बनाया जा सके. बता दे कि यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने अब यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने उच्च शिक्षा में RPL (Recognition of Prior Learning के कार्यान्वयन के लिए ड्राफ्ट गाइडलाइंस को अंतिम रूप दे दिया है. यूजीसी की इस कदम की शिक्षा के जगत में जमकर तारीफ हो रही है.

आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर RPL (Recognition of Prior Learning ) की पूरी गाइडलाइन पढ़ सकते हैं .

4846266_Draft-Guidelines-for-Implementation-of-Recognition-of-Prior-Learning-in-Higher-Education

- Advertisment -
Most Popular