Cricket : क्रिकेट हमारे देश में सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक भावना है. मुझे लगता है कि इस बात से आप सभी वाकिफ़ होंगे. खेले के प्रति हमारी गहरी आस्था है. हम सभी ये जानते हैं कि खेल केवल हमारा शारीरिक ही नहीं बल्कि बौद्धिक विकास भी करते है. हाल ही में एक सामने आई एक खबर ने मुझे काफी प्रभावित किया है.
आप सभी से मुझे ये शेयर करते हुए खुशी हो रही है क्योकि क्रिकेट की दुनिया से मैं हाल ही में जुड़ा और मुझे लगता है कि ये हमारे जैसे व्यक्तियों के लिए खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास का एक जश्न है. दरअसल, हाल ही में यूट्यूब के द्वारा 2024 के टॉप ट्रेंड्स की रिपोर्ट जारी की गई है.
दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल मैच के दौरान डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली जी, भाजपा सांसद मनोज तिवारी जी,भरत भूषण जी, पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन और शिफाली बग्गा से मुलाकात हुई. pic.twitter.com/zm6qAkBot0
— Dr. Rajan Chopra (@Dr_Rajan_Chopra) September 10, 2024
यूट्यूब द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि, IOC मेंस टी -20 वर्ल्ड कप भारत में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा और IOC मेंस टी -20 वर्ल्ड कप के टॉपिक पर बने विडियोज ने 700 करोड़ व्यूज हासिल किए। यूट्यूब ने कहा कि क्रिएटर्स ने मैच एनालिसिस, मजेदार कमेट्री और फैन-कंटेंट से दर्शकों का मनोरंजन किया। दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता है कि दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली प्रीमियर लीग में मेरी टीम ” वेस्ट दिल्ली लायंस ” (WEST DELHI LIONS)ने भी हिस्सा लिया और इस टीम के माध्यम से मैं क्रिकेट की दुनिया से जुड़ा.
ऐसे में जब ऐसी खबर जब सामने आई है कि IOC मेंस टी -20 वर्ल्ड कप भारत में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा और IOC मेंस टी -20 वर्ल्ड कप के टॉपिक पर बने विडियोज ने 700 करोड़ व्यूज हासिल किए तो मेरे लिए ये बड़ी खबर है. इस खबर ने क्रिकेट के प्रति मेरे प्यार को और बढ़ाने का काम किया है. इस खबर से साफ है कि क्रिकेट को हम भारतीय यूं ही नहीं खेल नहीं बल्कि एक भावना बुलाते हैं.
क्रिकेट हमारी जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. क्रिकेट के प्रति हम भारतीयों की दीवानगी की बात पर ये खबर मुहर लगाती है. मुझे लगता है कि IOC मेंस 2024 टी -20 वर्ल्ड कप के वीडियोज को इतनी बड़ी मात्रा में व्यूज मिलना क्रिकेट को और बढ़ावा देगा. हमारे युवा क्रिकेट में अपना करियर बनाने की सौचेंगे.
साथ ही यूट्यूब पर क्रिकेट के टॉपिक पर वीडियोज़ बनाने वाले क्रिएटर्स अब और भी क्रिकेट पर वीडियोज बनाने के लिए प्रेरित होंगे. दिल्ली प्रीमियर लीग में ” वेस्ट दिल्ली लायंस ” (WEST DELHI LIONS)का ऑनर होने के नाते मेरी बस यही कामना है कि क्रिकेट को ओर बढ़ावा मिले. क्रिकेट में हमारे देश के युवा अपने बनाने के लिए और प्रेरित हो मेरी तो बस यही कामना है. क्रिकेट को सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक बेहतर क्रिकेट ऑप्शन के तौर पर देखने का समय आ गया है.
ये भी पढ़ें :Winter Season : ” सर्दियों के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य ” – डॉ. राजन चोपड़ा