Easiest Government Job Exam to Crack: हर भारतीय छात्र का सपना होता है सरकारी नौकरी पाना। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं की पूरी मेहनत सिर्फ एक सीट के लिए होती है। जिसके लिए वो दिन-रात पढ़ाई में लगे रहते हैं। हालांकि, अधिकतर परीक्षाएं कठिन होने के चलते कई छात्र एवं छात्राएं सरकारी फॉर्म भरने से बचते हैं। वे सोच लेते हैं कि इसमें परीक्षा आसान नहीं है जिसमें उनका नहीं हो सकता है। लेकिन, हम यहां इस साल की सबसे आसान सरकारी नौकरी की लिस्ट लेकर आए हैं। आप अगर निम्नलिखित परीक्षाओं में फॉम फरते हैं तो आप घर बैठे, बिना किसी कोचिंग के आप निकाल सकते हैं।
Top 10 Government Exams You Can Crack This Year Without Coaching
नीचे कुछ ऐसी सरकारी परीक्षाएं दी गई हैं जो तुलनात्मक रूप से आसान मानी जाती हैं। Easiest Government Job Exam तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसमें बिना किसी कोचिंग के आप घर बैठे सरकारी एग्जाम निकाल सकते हैं।
आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D)
आरआरबी ग्रुप डी के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए, उम्र की कम से कम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 40 वर्ष तय की गई है। इस परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 100 सवाल पूछे जाएंगे। यह सीबीटी 100 अंकों का होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी, 3 सवाल गलत होने पर 1 अंक काटा जाएगा। परीक्षा (Easiest Government Job Exam to Crack) के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में मैथमेटिक्स से 25 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 सवाल, जनरल साइंस से 25 सवाल और जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से 20 सवाल पूछे जाएंगे। इस भर्ती में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, विभिन्न तकनीकी विभागों (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एस एंड टी विभागों) में हेल्पर/सहायक, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन आदि शामिल हैं।
ग्रुप डी की इस परीक्षा में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया तीन चरण होती हैं।
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
- फिजिकल दक्षता टेस्ट (PET)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)
एसएससी एमटीएस (SSC MTS)
एसएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थाने से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25-27 वर्ष होनी चाहिए। एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के जरिए भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में ग्रुप सी के पदों को भरा जाता है। एसएससी एमटीएस के जरिए जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला, चपरासी, दफ्तरी, जमादार माली समेत कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाती है। ये सभी पद ग्रुप सी के होते हैं।
इसके अलावा इस भर्ती (Easiest Government Job Exam to Crack) में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एंव सीमाशुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), सीजीएसटी और सेंट्रल एक्सरसाइज में हवलदारों का चयन भी किया जाता है। इसमें सभी पद नॉन टेक्निकल होते हैं। मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) के साथ इस भर्ती में हवलदार के पदों पर भी उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
डाक विभाग जीडीएस (India Post GDS)
डाक विभाग जीडीएस (GDS) की इस भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। साथ ही अभ्यर्थी जिस रीजन से अप्लाई से कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का उन्हें ज्ञान होना बेहद जरूरी है। इसके अलावा फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय के साथ हाई स्कूल / मैट्रिक लेवल की परीक्षा पास होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार (Easiest Government Job Exam to Crack) को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हुआ होना चाहिए।
डाक विभाग इसमें डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के पद पर भर्ती निकालती है। S Salary स्ट्रक्चर 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। India Post GDS का शुरुआती वेतन रु. 10,000 प्रति माह और ब्रांच पोस्ट मास्टर का प्रारंभिक वेतन रु. 14,500 प्रति माह होता है।
- परीक्षा स्तर: कोई परीक्षा नहीं।
- पद: ग्रामीण डाक सेवक।
- योग्यता: 10वीं पास।
- चयन प्रक्रिया: मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन।
एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)
SSC CHSL का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एग्जामिनेशन है। यह स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा गवर्नमेंट ऑफिसेज और मिनिस्टरीज में विभिन्न पदों के लिए लोअर डिविजनल क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, और पोस्टल / सोर्टिंग असिस्टेंट लेवल पर कैंडिडेट्स की भर्ती के लिए आयोजित एक प्रतियोगी परीक्षा (Easiest Government Job Exam to Crack) है। SSC CHSL परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, और इसमें चार चरण होते हैं: टियर 1, टियर 2, टियर 3 और टियर 4। टियर 1 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चंस होते हैं, जबकि टियर 2 परीक्षा डिस्क्रिप्टिव टाइप की होती है। टीयर 3 परीक्षा एक स्किल टेस्ट है, और टीयर 4 परीक्षा कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट है।
आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (IBPS RRB Office Assistant)
IBPS RRB Office Assistant एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी का पद है, जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में कार्यरत होता है। IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) एक प्रमुख भर्ती संस्था है, जो पूरे भारत के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा आयोजित करती है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं और ग्रामीण समुदायों के साथ जुड़कर उनका विकास करना चाहते हैं।
IBPS द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली CRP RRB भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देश भर के ग्रामीण बैकों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1, 2 और 3 के हजारों रिक्त पदों पर भर्ती (Easiest Government Job Exam to Crack) के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
डीएसएसएसबी (DSSSB – ग्रुप C और D पद)
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) दिल्ली की अदालतों में निजी सहायकों, वरिष्ठ निजी सहायकों और कनिष्ठ न्यायिक सहायकों के पदों के लिए भर्ती निकालता है। नकी आयु 18 से 30 वर्ष के भीतर होनी चाहिए। डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी या उनके पास किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
जहां जिला एवं सत्र न्यायालयों में कनिष्ठ न्यायिक सहायक का वेतन 29,200 रुपये से 92,300 रुपये के बीच है, वहीं जिला एवं सत्र न्यायालय (पारिवारिक न्यायालय) में निजी सहायक का वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये के बीच होगा। इसके (Easiest Government Job Exam to Crack) अलावा जिला एवं सत्र न्यायालयों में वरिष्ठ निजी सहायक को 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये के बीच वेतन दिया जाएगा।
एनटीपीसी (NTPC – अप्रेंटिस भर्ती)
अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। Easiest Government Job Exam to Crack में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए। अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रोसेस से गुजरना होगा। इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, इन्सट्रूमेंट मैकेनिक, वेल्डर, एयर कंडीशनिंग, ड्राफ्ट्समैन के पद होते हैं।
How to prepare without coaching for Government Jobs | सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?
- रोजाना पढ़ाई करें
- टाइम मैनेजमेंट पर फोकस
- मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें
- अपनी कमजोरियों पर ध्यान दें
- सोच को पॉजिटिव रखें
- पर्याप्त नींद लें
- हेल्दी डाइट है जरूरी
- योग और व्यायाम करें