Wednesday, November 20, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAR Rahman-Saira Banu divorce: शादी के 29 साल बाद अलग हुए एआर...

AR Rahman-Saira Banu divorce: शादी के 29 साल बाद अलग हुए एआर रहमान और सायरा बानो, ये है कारण

AR Rahman-Saira Banu divorce: बॉलीवुड के फेमस सिंगर एआर रहमान और उनकी वाइफ सायरा बानो शादी के 29 साल बाद अलग हो गए हैं। पहले सायरा ने तलाक का ऐलान किया और उनके बयान के बाद एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि दोनों की शादी साल 1995 में हुई थी और लंबे समय तक दोनों की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन अब दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. खास बात यह है कि सायरा बानू के वकील ने इस तलाक की वजह इमोशनल स्ट्रेन बताया है।

कपल के तलाक की अनाउंसमेंट

सायरा की वकील वंदना शाह ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कपल के तलाक की अनाउंसमेंट की और प्राइवेसी की मांग की है। कुछ समय बाद एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर कर इसे कन्फर्म किया है।

शादी के कई सालों बाद मिसेस सायरा और उनके पति मिस्टर एआर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है। ये फैसला उनके रिश्ते के लिए महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है। एक-दूसरे के लिए अपने गहरे प्यार के बावजूद, जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है, जिसे भरने में कोई भी इस समय सक्षम महसूस नहीं कर रहा है।

कैसे हुई थी दोनों की एक दूसरे से मुलाकात आइए जानते हैं…सायरा बानू से शादी को लेकर एआर रहमान ने बताया था कि उनकी मां अक्सर चेन्नई में सूफी संत मोती बाबा की दरगाह जाया करती थीं। एक रोज उनकी नजर सायरा पर पड़ी, जो बेहद सुंदर और सौम्य थीं। मां उन्हें या उनके परिवार को नहीं जानती थीं, लेकिन आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि वो दरगाह से महज चंद घरों की दूरी पर ही रहती हैं। मां ने एक दिन उनके घर जाकर बात की और इस तरह दोनों की बात 1994 के आखिर में पक्की हो गई।

जन्मदिन के मौके पर हुई थी दोनों की मुलाकात

एआर रहमान ने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी सायरा से पहली मुलाकात 6 जनवरी 1995 को उनके 28वें जन्मदिन पर हुई थी। सायरा का परिवार उस दिन एआर रहमान को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचा था। इसके बाद दोनों की फोन पर बातें शुरू हो गई थीं। सायरा बेहद धार्मिक हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

बता दें कि 27 साल की उम्र में एआर रहमान का सायरा से निकाह 12 मार्च 1995 को हुआ था। तब सायरा 21 साल की थीं। यह एक अरेंज मैरिज थी, जिसे एआर रहमान की मां ने तय किया था। दोनों की दो बेटियां खतीजा, रहीमा और एक बेटा अमीन है। तीनों ने इस मुश्किल घड़ी में उन्हें प्राइवेसी देने की बात कही है।

Read More: AR Rahman: एआर रहमान ने गानों को रिक्रिएट करने वाले सिंगर्स पर कसा तंज, वीडियो ट्वीट कर जाहिर की निराशा

- Advertisment -
Most Popular