Wednesday, November 20, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधDelhi Police ने चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार, लोगों से ठगी का...

Delhi Police ने चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार, लोगों से ठगी का आरोप

Delhi Police: साइबर क्राइम पर एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम फैंग चेंन जिन है। दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान फैंग चेन जिन के खिलाफ 17 और मामलों का पता चला है। आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग सेशन और स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगो से ठगी कर रहा था।

साइबर क्राइम पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन

दरअसल, हाल ही में दिल्ली पुलिस को एक शिकायत मिली थी जिसमें पीडित से स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर पैसा ट्रांसफर करवा लिया गया था। बाद में पीड़ित को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रैक करना शुरू किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल फोन के IMEI नंबर के जरिए पुलिस उस तक पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पैसा महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से खुले एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा था। इस अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए ही पुलिस फैंग चेन जिन तक पहुंच पाई।

100 करोड़ रुपये की ठगी काअंदाजा

बता दें कि आरोपी दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव में रह रहा था। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी का कनेक्शन दो मामलों से मिला है। इसमें अलग तरह की मोडस ऑपरेंडी के साइबर क्राइम और मनी लॉड्रिंग के मामले का पता चला है जो कि आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं। साइबर पोर्टल पर इस तरह की 17 और शिकायतों का पता चला है। यह सभी मामले फिन केअर बैंक अकाउंट से जुड़े हुए थे, जिसमें करीब 100 करोड़ रुपये की ठगी का अंदाजा है।

ये भी पढ़ें: Delhi Police की स्पेशल सेल ने 2 करोड़ रुपये की कोकीन की जब्त, नमकीन में छिपा था नशीला पदार्थ

- Advertisment -
Most Popular