AICTE Internship: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) 2025 तक करीब 1 करोड़ लोगों को इंटर्नशीप का मौका प्रदान करने वाली है। अभी तक एआईसीटीई ने लगभग 54 लाख लोगों को ये सुविधा दे चुकी है। अब उसका लक्ष्य है कि आने वाले साल के अंत तक एक करोड़ लोगों को इंटर्नशीप का मौका देगी। छात्रों को डिग्री लेने से पहले प्रोफेशनल और काम की ट्रेनिंग भी मिलेगी। स्नातक डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई के साथ ही घर बैठे उनकी पसंद के क्षेत्रों में इंटर्नशिप का मौका भी मिल रहा है।
Table of Contents
Toggle2025 तक 1 करोड़ लोगों को इंटर्नशीप देने का टारगेट
नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 तक एक करोड़ छात्राें को इंटर्नशिप करवाई जाएगी। इसमें इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, मैनेजमेंट, नर्सिंग, फार्मेसी, आर्ट्स से लेकर अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों को लाभ मिलेगा। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एआईसीटीई इंटर्नशिप पोर्टल को नेशनल इंटर्नशिप पोर्टल में तब्दील कर दिया है।
पीएम मोदी ने इस विषय में दी थी जानकारी
प्रधानमंत्री का मानना है कि किताबी पढ़ाई के साथ कौशल विकास और फिर कैंपस से डिग्री लेकर निकलने से पहले इंटर्नशिप के माध्यम से ट्रेनिंग होनी चाहिए। इंटर्नशिप योजना के माध्यम से छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास में दक्ष करना है। इंटर्नशिप योजना का मकसद उच्च शिक्षा के छात्रों को डिग्री लेने के साथ भविष्य की जरूरतों के आधार पर तैयार करना है। किताबी ज्ञान से वह विषयों को तो समझ लेते हैं पर इंटर्नशिप में प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगी। इससे छात्रों और कंपनी दोनों को लाभ होगा।
इसमें छात्रों को सरकारी विभागों, 40 लाख छात्रों को एमएसएमई, 10 लाख छात्रों को स्टार्टअप, 15 लाख छात्रों को मल्टीनेशनल, रिसर्च व एनजीओ में इंटर्नशिप करवाई जाएगी। इससे पहले एआईसीटीई इंटर्नशिप पोर्टल पर पिछले दो साल में 29 लाख छात्रों को इंटर्नशिप करवाई जा चुकी है, जबकि इस पोर्टल पर अभी तक दो करोड़ से अधिक छात्र, करीब 10721 विश्वविद्यालय व कॉलेज और 72000 से अधिक कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं।
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों को दिया जा रहा है मौका
छात्रों को घर बैठे देश के सभी राज्यों और शहरों में इंटर्नशिप और रोजगार की जानकारी मिल सकेगी। यहां पर खादी इंडिया, सिसको, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, सोशल जस्टिस इंपावरमेंट नशा मुक्त भारत अभियान, टयूलिप, एनसीडीसी, एयरोस्पेस,अर्बन वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट सिटी, एनएचएआई और कॉरपोरेट आदि भी शामिल हैं।
हाल ही में बदला गया था शैक्षणिक कैलेंडर
बता दें कि कि हाल ही में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने अपने शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25 को संशोधित किया था। इसे 23 सितंबर, 2024 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संशोधित किया गया था। अधिसूचना के अनुसार, एआईसीटीई ने तकनीकी संस्थानों में द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए पार्श्व प्रवेश की अंतिम तिथि को भी संशोधित कर 23 अक्तूबर कर दिया था। पहले यह समय सीमा 15 सितंबर थी।
एआईसीटीई के संशोधित कैलेंडर के अनुसार, तकनीकी कक्षाओं के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं 23 अक्तूबर से शुरू होंगी। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में लघु डिग्री के लिए एआईसीटीई मॉडल पाठ्यक्रम पिछले महीने, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में एक छोटी डिग्री के लिए एआईसीटीई मॉडल पाठ्यक्रम शुरू किया है।