Diljit Dosanjh Concert: इन दिनों सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने दिल लुमिनाटी (Dil Luminati) कॉन्सर्ट में काफी ज्यादा व्यस्त हैं। दिल्ली और जयपुर में काफी बड़े स्तर पर लाइव शो करने के बाद सिंगर अब हैदराबाद में कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं। यह कॉन्सर्ट 15 नवंबर को हैदराबाद में शेड्यूल की गई है। लेकिन उससे पहले ही सिंगर को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, हैदराबाद में होने वाले शो को लेकर तेलंगाना सरकार ने ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा है और कुछ गाइडलाइन्स को फॉलो करने को कहा है।
लाइव शो से पहले तेलंगाना सरकार ने सिंगर को भेजा नोटिस
तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ के इवेंट ऑर्गनाइजर्स को नोटिस भेजा है। दिलजीत दोसांझ के लाइव शोज को लेकर तेलंगाना सरकार अलर्ट पर है। इस नोटिस के मुताबिक, लाइव शो के दौरान बच्चों को स्टेज पर बुलाने पर रोक लगा दी गई है। इस नोटिस में सिंगर को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश दिया गया है। दिलजीत को यह नोटिस चंडीगढ़ के एक निवासी द्वारा पंजाबी भाषा के प्रचार की वकालत करने वाली शिकायत के बाद भेजा गया है।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने भी जारी किया था निर्देश
बता दें कि जब दिल्ली में 26 और 27 अक्टूबर को कॉन्सर्ट हुआ था तब जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए कॉन्सर्ट के दौरान यह गाने गाए गए थे। शिकायतकर्ता का आरोप था कि लाइव शो के दौरान सिंगर को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाते हुए सुना गया था।
तेलंगाना सरकार से पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने दिलजीत दोसांझ को निर्देश जारी कर चुकी है कि सिंगर अपने लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स या गन कल्चर को बढ़ावा देने जैसे गाने बिल्कुल नहीं गाएं। नोटिस में कहा गया है कि अगर दिलजीत अपने कॉन्सर्ट में इस तरह के गाने गाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।