Tuesday, December 3, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलGautam Gambhir-Ricky Ponting: रिकी पोंटिंग ने गौतम गंभीर के बीच छिड़ी जुबानी...

Gautam Gambhir-Ricky Ponting: रिकी पोंटिंग ने गौतम गंभीर के बीच छिड़ी जुबानी जंग, पोंटिंग ने गंभीर को बताया एक चिड़चिड़े कैरेक्टर,

Gautam Gambhir-Ricky Ponting: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज बहुत जल्द होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मैच का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग के बीच जुबानी जंग शुरू होती दिख रही है। भारत के मुख्य कोच ने आलोचना झेल रहे विराट कोहली पर पोंटिंग की टिप्पणियों को सही नहीं समझा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को अपनी टीम के बारे में सोचने की सलाह दी थी। अब पोंटिंग ने गौतम गंभीर पर टिप्पणी करते हुए उन्हें चिड़चिड़ा व्यक्ति बोल दिया है।

विराट कोहली को लेकर पोंटिंग ने क्या कहा था ?

दरअसल, हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बयान दिया था और कहा था कि, “5 साल में सिर्फ 2 शतक लगाने के बाद भी कोहली टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में बने हुए हैं। यदि कोई दूसरा खिलाड़ी होता तो टीम से कब का बाहर हो जाता। पोंटिंग के इस बयान ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी थी।

वहीं, अब पोंटिंग के बयान पर गंभीर ने रिएक्ट किया था और ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “पोंटिंग को अपने टीम और अपने खिलाड़ियों से मतलब रखना चाहिए। उनका भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना.. उन्हें अपने टीम से मतलब रखना चाहिए।”

गौतम गंभीर के बयान से पोंटिंग क्यों हुए नाराज ?

गौतम गंभीर के सनसनीखेज बयान पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जवाबी हमला बोला है। 7न्यूज के साथ बातचीत करते हुए पोंटिंग ने कहा कि मैं उस बयान को पढ़कर एकदम हैरान था। हालांकि, मैं कोच गौतम गंभीर को जानता हूं और वह एक चिड़चिड़े कैरेक्टर हैं। यही वजह है कि मैं उनकी प्रतिक्रिया से बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं।”

पोंटिंग ने कोहली को लेकर दिए गए अपने बयान पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, “कोहली को लेकर मैंने कोई हमला नहीं बोला था, बल्कि मैंने कहना का मतलब यह था कि ऑस्ट्रेलिया में विराट ने दमदार प्रदर्शन किया है और वह एक बार फिर यहां अच्छा खेल दिखाने को बेकरार होंगे। अगर आप विराट से पूछेंगे, तो वह खुद भी पहले के मुकाबले शतक नहीं लगाने की वजह से चिंतित जरूर होंगे।”

ये भी पढ़ें: Border 2: ‘बॉर्डर 2’ में पक्की हुई दिलजीत दोसांझ की जगह, सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दी जानकारी

- Advertisment -
Most Popular