Thursday, November 14, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीJio Star: Jio Cinema और Disney+ Hotstar के मर्जर में आया नया...

Jio Star: Jio Cinema और Disney+ Hotstar के मर्जर में आया नया मोड़, jiostar.com नाम से डोमेन हुई लाइव

Jio Star: JIO और Disney+ Hotstar के मर्जर की चर्चा के बीच जियो ने बड़ा खेल कर दिया है। दरअसल, जियो ने jiostar.com नाम से अपना डोमेन लाइव कर दिया है। गौरतलब है कि Reliance Jio और Star इंडिया का मर्जर अपने आखिरी चरण में है। इस मर्जर के बाद JioCinema और Disney+ Hotstar OTT प्लेटफॉर्म के एक होने की संभावना है।

JioStar वेबसाइट हुई लाइव

जानकारी के अनुसार Reliance के Viacom18 और Star India Private Limited ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को शुरू करने के लिए उन्होनें jiostar.com डोमेन को उपयोग करने का निर्णय लिया है। फिलहाल ये डोमेन लाइव हो गया है, लेकिन इस पर सिर्फ “Coming Soon” नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस OTT को 14 नवंबर से लाइव किया जा सकता है।

गौर करने वाली बात यह है कि बीते दिनों खबर आई थी कि JioHostar के नाम से इन दोनों OTT प्लेटफॉर्म का मर्जर किया जाएगा। इस मर्जर को देखते हुए दिल्ली बेस्ड एक ऐप डेवलपर ने ये डोमेन खरीद लिया और नीलामी पर लगा दिया। इस डोमेन के नीलामी से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल वह अपनी हाईअर स्टडीज में करने वाला था।

ICC इवेंट्स के राइट्स डिज्नी + हॉटस्टार के पास

Disney+ Hotstar पर कई सालों से क्रिकेट के लाइव मैच स्ट्रीम किए जा रहे हैं। अभी भी ICC के सभी इवेंट्स का स्ट्रीमिंग राइड्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास ही है। JioStar नाम की नई वेबसाइट सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि जियो अब इस डोमेन के जरिए अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस को उपलब्ध कराएगा। पिछले दिनों ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने Chat.com के डोमेने के लिए 120 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं।

ये भी पढ़ें: Reliance Jio: जियो ने लोगों को बनाया बेवकुफ! पहले फ्री में दी सर्विस और अब वसूल रहे मोटी रकम !

- Advertisment -
Most Popular