Tuesday, December 3, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधED Raid in Jharkhand: झारखंड-बंगाल में वोटिंग से पहले ED की छापेमारी,...

ED Raid in Jharkhand: झारखंड-बंगाल में वोटिंग से पहले ED की छापेमारी, बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ से जुड़ा है मामला

ED Raid in Jharkhand: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की चल रही जांच के तहत मंगलवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 स्थानों पर छापेमारी की है। खास बात यह है कि ये छापेमारी झारखंड में वोटिंग से एक दिन पहले हो रही है। मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत ईडी की अलग-अलग टीमों की और से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ईडी की छापेमारी मंगलवार को सुबह-सुबह शुरू हुई, जिसमें और भी लिंक व वित्तीय रिकॉर्ड उजागर होने की उम्मीद है। वहीं, ईडी ने रांची में दर्ज बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले को भी अपने हाथ में ले लिया है।

घुसपैठ कराने में एक पूरा नेटवर्क सक्रिय होने का खुलासा

मीडिया सूत्रों के अनुसार, जांच में पता चला था कि बांग्लादेशियों को बगैर पासपोर्ट या नकली कागजात के जरिए पश्चिम बंगाल से लेकर झारखंड तक में घुसपैठ कराने में एक पूरा नेटवर्क सक्रिय है और इस मामले में बड़े पैमाने पर पैसे का खेल हो रहा है। पुलिस की इस FIR के आधार पर ईडी ने 16 सितंबर को पीएमएलए के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करते हए जांच शुरू की है। अब इसी मामले में जांच बढ़ाते हुए एजेंसी ने छापेमारी शुरू की है।

ईडी को सूचना मिली है कि कई एजेंटों की मदद से बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ कराई जा रही है और उन्हें भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए पैसे लेकर फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

ED Raid in Jharkhand: झारखंड-बंगाल में वोटिंग से पहले ED की छापेमारी, बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ से जुड़ा है मामला

झारखंड में कल होने हैं विधानसभा चुनाव | ED Raid in Jharkhand

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर बुधवार को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। गौर करने वाली बात यह है कि NIA ने सोमवार (11 नवंबर) को देश के नौ राज्यों में छापेमारी कर बांग्लादेशियों और अलकायदा के नेटवर्क का पर कार्रवाई की थी। इस छापेमारी में सामने आया था कि संदिग्ध बांग्लादेशी अलकायदा को फंडिंग कर रहे हैं और कैसे ये देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Jharkhand assembly elections: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हेमंत सोरेन के सामने होंगे गमलियाल हेम्ब्रोम

- Advertisment -
Most Popular