Delhi Firing News: दिल्ली में बीते कुछ समय से लगातार फायरिंग की घटना सामने आ रही है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दिल्ली में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। एक ऐसी ही घटना मंगलवार को दिल्ली के मीरा बाग इलाके में देखने को मिला जहां दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक, मीरा बाग के राज मंदिर मार्केट में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने बताया कि लगभग 8 से 9 राउंड फायरिंग हुई। हालांकि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी में जुटा रही।
पहली धमकी दी, उसके बाद चलाई गोलियां
जानकारी के मुताबिक, फायरिंग की इस घटना को रंगदारी के लिए अंजाम दिया गया। जिस दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग की, उस दुकानदार को दो दिन पहले धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत उसने पश्चिम विहार वेस्ट थाने में की थी। शिकायत दर्ज कराने के अगले ही दिन फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, इस घटना से पहले भी उस इलाके के बिल्डरों एवं ज्वेलरी शॉप मालिकों को लगातार बदमाशों द्वारा धमकियां मिल रही हैं। पश्चिम विहार स्थित दुकान वाले इस घटना के बाद काफी डरे हुए हैं। हाईपर मार्केट में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। हालांकि, इससे पुलिस पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। वहां के लोगों ने यह शिकायत की है कि पुलिस ठीक से काम नहीं कर रही।
तीन बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आज दोपहर करीब 2:30 बजे पीएस (पुलिस थाना) पश्चिम विहार वेस्ट में गोलीबारी की घटना के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई। कॉल मिलने पर स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। घटना की पुष्टि की गई और शिकायतकर्ता से इस संबंध में जानकारी एकत्र की गई है। जिसमें यह पाया गया कि जब शिकायतकर्ता अपनी दुकान पर था तो बाइक पर तीन लड़के आए और दो लड़के जिनका चेहरा उतरा हुआ था, दुकान पर आए, हवा में कई राउंड फायरिंग की और बाइक पर भाग गए।
क्राइम टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया और बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी व्यक्तियों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें: Delhi Police की स्पेशल सेल ने 2 करोड़ रुपये की कोकीन की जब्त, नमकीन में छिपा था नशीला पदार्थ