Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतबिहारBihar 22 IAS Officers Transfer : बिहार उपचुनाव से पहले बदले गए...

Bihar 22 IAS Officers Transfer : बिहार उपचुनाव से पहले बदले गए 22 IAS अधिकारी, देखे लिस्ट

Bihar 22 IAS Officers Transfer: बिहार में आगामी उपचुनाव से पहले राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिसे “उपचुनाव इफेक्ट” के रूप में देखा जा रहा है। इस कदम ने प्रशासनिक विभाग में हलचल मचा दी है। इसमें कुल 22 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण पदों पर नई नियुक्तियाँ की गई हैं।

आईएएस बी. कार्तिकेय धनजी को मिला पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी 

इस बदलाव में 2008 बैच के आईएएस बी. कार्तिकेय धनजी को पथ निर्माण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, और वह अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के रूप में भी कार्यरत रहेंगे। वहीं, 2006 बैच के आईएएस संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी को भी पथ निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2010 बैच की आईएएस रचना पाटिल को संग्रहालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग का निदेशक बनाया गया है, जो कि उनके सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव के पद के अतिरिक्त प्रभार के रूप में है।

ये भी पढ़े:-Bihar poisonous liquor death: बिहार में जहरीली शराब पीने से एक की मौत, दो की आंखों की रोशनी गई

इस तबादले में कई अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी भी बदले गए हैं। उदाहरण के लिए, मुनेन्द्र कुमार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सचिव और शिक्षा वित्त निगम का सीईओ नियुक्त किया गया है, जबकि राहुल कुमार को वित्त विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। रंजीता को श्रम आयुक्त से स्थानांतरित कर सामाजिक कल्याण निदेशक का पद दिया गया है।

नवीन कुमार सिंह को समाज कल्याण विभाग अपर सचिव पद की मिली जिम्मेदारी 

इसके अलावा, गीता सिंह को खाद्य उपभोक्ता मामलों से हटाकर पशु और मत्स्य विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। नवीन कुमार सिंह को समाज कल्याण विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है, और मो. इबरार आलम को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का भी प्रभार सौंपा गया है।

देखे ट्रांसफर लिस्‍ट, किसको मिली क्‍या जिम्‍मेदारी देखें

राहुल कुमार विशेष सचिव वित्त विभाग

योगेन्द्र सिंह निदेशक, माध्यमिक शिक्षा एसपीडी बिहार शिक्षा परियोजना, एमडी शैक्षणिक आधारभूत संरचना

रंजिता , निदेशक समाज कल्याण , समाज कल्याण विभाग

आनंद शर्मा , मुख्य महाप्रबंधक , बिहार विकास निगम मुख्यमंत्री सचिवालय

गीता सिंह अपर सचिव पशु एवम् मत्स्य संसाधन विभाग

नवीन कुमार सिंह , अपर सचिव समाज कल्याण विभाग

इबरार आलम , अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

अभिलाष कुमारी शर्मा , आयुक्त , मनरेगा ग्रामीण कल्याण विभाग

कल्पना कुमारी , अपर सचिव कृषि विभाग

नन्द लाल आर्य , बंदोबस्त पदाधिकारी नालंदा

रजनीश कुमार सिंह , निबंधन महानिरीक्षक सह उत्पाद आयुक्त मद्ध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग

राजेश कुमार सिंह , अपर सचिव BPSC

राकेश रंजन , महाप्रबंधक बेल्ट्रॉन

राजेश कुमार बन्दोबस्त पदाधिकारी पूर्णिया

अहमद महमूद अपर सचिव विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीक शिक्षा विभाग

विनायक मिश्रा , निदेशक मिड डे मिल

वारिश खाँ , सचिव , बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण

राजेश भारती , श्रमायुक्त , श्रमसंसाधन विभाग

संजय कुमार , संयुक्त सचिव , ग्रामीण कार्य विभाग

Bihar 22 IAS Officers Transfer
Bihar 22 IAS Officers Transfer

Bihar 22 IAS Officers Transfer bihar ias transfer posting page 0003

इस प्रशासनिक फेरबदल के पीछे उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अपने अनुकूल अधिकारियों की नियुक्ति की चर्चा भी हो रही है। सरकार के इस कदम को लेकर विभिन्न स्तरों पर चर्चा और प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जो प्रशासनिक जगत में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न कर रही हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular