Thursday, November 28, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीRealme P1 Speed 5G Review in Hindi, Features and Price in India

Realme P1 Speed 5G Review in Hindi, Features and Price in India

Realme P1 Speed 5G भारत में लॉन्च हो चुका है जहां इसके फीचर्स और कीमत को लेकर काफी चर्चा किया जा रहा है। Realme P1 Speed 5G Review in Hindi में विस्तार से इसके बारे में आइए जानत हैं...

Realme P1 Speed 5G Review in Hindi: चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने एक और फोन की लॉन्चिंग के साथ सभी को चौंका दिया है। चौंकाने की वजह इस स्मार्टफोन की कीमत है। दरअसल, रियलमी ने Realme P1 Speed 5G को अपने ग्राहको के लिए लॉन्च कर दिया है। अगर आपको एक बेहतरीन Realme Smartphone लेना है और आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Realme P1 Speed 5G Review in Hindi आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से Realme P1 Speed 5G Review in Hindi में इसके फीचर्स, कीमत और रिविव के बारे में जानते हैं।

Realme P1 Speed 5G Design & Looks

सबसे पहले अगर डिस्पले की बात करें तो इस नए फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की FHD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जिसे OLED Esports पैनल पर इसका निर्माण किया गया है। इसके स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000nits पिक ब्राइटनेस और 1200Hz टच सेंपलिंग रेट का भी सपोर्ट मिलता है। जो यूजर एक्सपीरियंस को और शानदार बनाती है।

इसके अलावा फोन में (Realme P1 Speed 5G Review in Hindi) Rainwater Smart Touch फीचर मिलता है जिसके चलते गीले हाथों से भी स्क्रीन टच सही काम करता है। मोबाइल में दिया गया इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इसे और भी कमाल बनाता है।

Realme P1 Speed 5G Review in Hindi, Features and Price in India
Realme P1 Speed 5G Review

Realme P1 Speed 5G Performance

प्रोसेसर के लिए रियलमी ने इस स्मार्टफोन के साथ MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट का सपोर्ट देता है। इसमें जीटी गेमिंग मोड भी उपलब्ध कराया गया है जिससे गेमर्स को एक अलग एक्सपीरियंस मिलेगा। गेमिंग के दौरान किसी तरह की समस्या ना हो इसलिए इसमें 9 लेयर कूलिंग सिस्टम प्रदान किया गया है।

रैम तथा स्टोरेज की बात करें तो Realme P1 Speed 5G Review in Hindi स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 12GB रैम दिया है। हालांकि, इसके साथ 14GB तक वर्चुअली बढ़ा सकेंगे। मतलब आपको इस स्मार्टफोन में कुल 26GB रैम का सपोर्ट मिल जाता है। वहीं इसमें आपको 256GB की स्टोरेज दी गई है।

Realme P1 Speed 5G Camera Quality

Realme P1 Speed 5G Camera

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस रियलमी के फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट मिलता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इस फोन में 75.5° FOV तथा 27mm फोकल लेंथ मिलती है।

Realme P1 Speed 5G Battery

वहीं, पावर बैकअप की बात करें तो Realme P1 Speed 5G Review in Hindi आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि सिर्फ 30 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो जाती है। इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Realme P1 Speed 5G Review in Hindi, Features and Price in India
Realme P1 Speed 5G Review

Realme P1 Speed 5G Price in India

Realme P1 Speed 5G Price की बात करें तो इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 20,999 रुपये बतायी गई है। इस स्मार्टफोन पर कंपनी काफी बेहतरीन डिस्काउंड भी दे रही है। डिवाइस की खरीद पर 2,000 रुपये की छूट मिल सकता है।

इसे ब्रश्ड ब्लू और टेक्सचर्ड टाइटेनियम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Realme P1 Speed 5G Review in Hindi की बिक्री 20 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे IST से Realme.com और Flipkart पर शुरू होगी।

Realme P1 Speed 5G Pros and Cons

Pros

  • Display Quality
  • Camera Quality

cons

  • Performance
  • Battery Backup

Realme P1 Speed 5G Review in Hindi

कुल मिलाकर Realme P1 Speed 5G फोन उन यूजर्स के लिए काफी अच्छा है जो नॉर्मल यूज के लिए लेना चाहते हैं।अगर किसी को गेमिंग तथा हैवी ड्यूटी के लिए स्मार्टफोन चाहिए तो उसे दूसरे फोन को विकल्प के रुप में देखना चाहिए।Realme P1 Speed 5G Review in Hindi में हमारा सुझाव दूसरे फोन को लेकर है।

Read More: Realme C63 5G launched: सिर्फ 10,999 रुपये में ले आएं घर, मिल रहे हैं कई धांसू फीचर्स

- Advertisment -
Most Popular
Realme P1 Speed ​​5G phone is very good for those users who want to buy it for normal use. If someone wants a smartphone for gaming and heavy duty then he should look for other phones as an option.Realme P1 Speed 5G Review in Hindi, Features and Price in India