Hardik Pandya Networth: टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 31 साल के पंड्या आज भारतीय टीम के पेस अटैक का अहम हिस्सा हैं। वह गेंद के अलावा बैट से भी टीम में अहम योगदान देते हैं। डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी कई बार करते हुए नजर आते हैं। विश्व कप में उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था।
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर हारी हुई बाजी को पलट दी थी। क्रिकेट के अलावा हार्दिक अपने महंगे शौक, अफेयर को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। आज हम उनकी बचपन की स्टोरी और आज के नेटवर्थ के बारे में विस्तार से जानेंगे।
हार्दिक के परिवार की आर्थिक स्थिति थी खराब
एक समय था जब हार्दिक पांड्या के पिता, हिमांशु पांड्या का सूरत में कार बिजनेस डगमगाने लगा था। आर्थिक संकट के चलते वो अपने परिवार को लेकर सूरत से वडोदरा शिफ्ट हो गए थे। उनका नए शहर में आने का एक कारण अपने बेटों हार्दिक और कृणाल पांड्या की क्रिकेट की ट्रेनिंग भी थी।
मगर शुरुआत में उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं हुआ करती थी। हार्दिक और उनके भाई कृणाल पांड्या के पास क्रिकेट किट का सामान खरीदने के पैसे नहीं हुआ करते थे। इसलिए वो दोनों लोकल टूर्नामेंट्स में 200 रुपये के लिए खेलते थे, जिससे उन्हें क्रिकेट का सामान खरीदने में मदद मिल सके।
2016 में किया था टी20 में डेब्यू
बता दें कि 27 जनवरी 2016 को हार्दिक ने टी20 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। 2016 के एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके टीम को 1 रनों से जीत दिला दी थी। तब से वह भारतीय टीम के एक नए सितारे के रुप में सामने आए हैं। उसके बाद से हार्दिक ने हीरो की तरह टीम इंडिया को कई मौके पर जीत दिलाई है।
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya Birthday: जमकर हुई ट्रोलिंग, शादी टूटी; कमबैक कर भारत को दिया बड़ा गिफ्ट