Thursday, November 14, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनRadhikka Madan: राधिका मदान ने नेपोटिज्म को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं-...

Radhikka Madan: राधिका मदान ने नेपोटिज्म को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘मेरी एक गलती होगी तो….’

Radhikka Madan: सिने जगत की फेमस एक्ट्रेस राधिका मदान आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। राधिका ने बतौर टीवी एक्ट्रेस अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने टीवी शो मेरी आशिकी तुम से ही से घर में अपनी पहचान बनाई थी।

टीवी के बाद राधिका ने बॉलीवुड में फिल्म पटाखा से कदम रखा था। अब उन्होंने नेपोटिज्म पर चुप्पी तोड़ी है। राधिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म वर्ल्ड के लोगों के लिए आउटसाइडर्स की तुलना में काम मिलना आसान होता है। उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर 6 साल बाद बात की है।

Radhikka Madan

नेपोटिज्म पर बोलीं Radhikka Madan

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राधिका मदान ने कहा- बॉलीवुड में भी किसी अन्य इंडस्ट्री की तरह ही नेपोटिज्म है। उन्होंने स्टार किड्स को अपनी गलतियों से सीखने के भरपूर अवसर मिलते हैं, लेकिन बाहरी लोगों के साथ ऐसा नहीं होता। राधिका मदान ने कहा- ‘उनको सीखने के लिए 2-3 फिल्में मिल जाती है कि अभी सीख जाएगा, अरे देखो इंप्रूवमेंट है, अरे थर्ड फिल्म में कितना अच्छा लग रहा है।’

राधिका ने आगे कहा-तुम एक्टिंग नहीं कर सकते, हमने तुम्हे मौका दिया, अब तुम बाहर हो। राधिका ने आगे कहा की आउटसाइडर्स को ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं। राधिका ने कहा- मेरी एक गलती होगी तो मेको तो निकाल देंगे, मेरेको नहीं मौका मिलने वाले 2-3 फिल्मों के, एक्टिंग सीखने के लिए।

ये भी पढ़ें: Shilpa Shirodkar: इस कारण से ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनीं है शिल्पा शिरोडकर, अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा

Radhikka Madan

इन फिल्मों दिखा चुकी है एक्टिंग का जलवा

राधिका ने पटाखा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद वो इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं। इसके अलावा राधिका मोनिका ओ माई डार्लिंग, कुत्ते, सास बहू और फ्लेमिंगो और सरफिरा में नजर आ चुकी हैं। बता दें कि इससे पहले साल 2020 सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म का मुद्दा उठ गया था। तब राधिका ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर बात की थी।

उन्होंने कहा था- हम आउटसाइडर्स के पास चुनने की लग्जरी नहीं है। जब मैंने शुरुआत की, तो ऐसा नहीं था कि मेरे पास स्क्रिप्ट की लाइन पड़ी थी, और मैं सबसे अच्छा चुन सकती थी या निर्देशक या बैनर पर ध्यान दे सकती थी। तब ये था कि जो हो रहा है और अच्छा लग रहा है, मुझे मिल जाए बस। एक आउटसाइडर होना आसान नहीं होता है।

- Advertisment -
Most Popular