Hardik Pandya Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। हार्दिक का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर हारी हुई बाजी को पलट दी थी। पहले उन्होंने खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन को आउट कर साझेदारी तोड़ी और फिर अंतिम ओवर में 16 रन बचाकर 17 साल बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप का विजेता बनाया। हालांकि, उससे पहले उनकी लाइफ में बहुत कुछ चल रहा था जिसे लोगों को अंदाजा नहीं था।
आईपीएल 2024 के दौरान हुई थी शुरुआत
दरअसल, उन्हें काफी ट्रोल किया गया था और उन्हें काफी भलाबुरा कहा गया था। इसकी शुरुआत आईपीएल 2024 के दौरान हुआ था। आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बना दिया गया था। जिसके बाद मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के फैंस काफी ज्यादा गुस्से में आ गए थे। इस पूरे सीजन हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप साबित हुए, इतना ही हार्दिक की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे थे। पूरे आईपीएल सीजन के दौरान हार्दिक को मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक ट्रोल किया गया।
वर्ल्ड कप में के दौरान हुआ जोरदार कमबैक
उनकी वापसी काफी शानदार रही। उन्होनें ऐसे मंच पर भारत को एक गिफ्ट दिया जो काफी कीमती था। उन्होनें वर्ल्ड कप में काफी शानदार गेंदबाजी कर ट्राफी के रूप में गिफ्ट दिया। आईपीएल 2024 के बुरे वक्त को भुलाकर हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार कमबैक किया। हार्दिक पांड्या भी सेलेक्टर्स के भरोसे पर खरे उतरें। पूरे टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं विश्व कप के फाइनल में जिस तरह से गेंदबाजी करके हार्दिक ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में भूमिका निभाई थी उसको कोई नहीं भूल सकता है।
हार्दिक के पर्सनल लाइफ में भी आया भूचाल
उस बीच उनके पर्सनल लाइफ में हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से दो बार शादी की थी। पहली बार दोनों ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। इसके बाद हार्दिक और नताशा ने फरवरी 2023 में दोबारा एक-दूसरे से शादी की, लेकिन दोनों की शादी 4 साल से ज्यादा नहीं चल पाई। इसी साल हार्दिक और नताशा ने तलाक ले लिया था। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है। तलाक के बाद अगस्त्य नताशा के पास रहता है।
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya की हो सकती है भारतीय टेस्ट टीम में वापसी, पूर्व दिग्गज में कही बड़ी बात