Friday, November 15, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलInternational Masters League में सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत का नेतृत्व, शेड्यूल और...

International Masters League में सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत का नेतृत्व, शेड्यूल और कप्तानों के नाम की हुई घोषणा

International Masters League (IML) बहुत जल्द आगाज के लिए तैयार है। पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पर टूर्नामेंट के कुल चार मैच खेले जाएंगे, इसके बाद 6 मैच लखनऊ और 8 मैच रायुपर में खेले जाएंगे। इसमें टूर्नामेंट का फाइनल और सेमीफाइनल मैच भी शामिल है। महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। वह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के उद्घाटन संस्करण में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं ‘मास्टर ब्लास्टर’

सचिन तेंदुलकर इस लीग के एंबेसडर भी हैं। इस लीग को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कहा, “IML के एंबेसडर के रूप में मैं लीग में इंडिया मास्टर्स का नेतृत्व और प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं। मैदान पर एक्‍शन कॉम्पिटिटिव और रोमांचक होगी। सभी खिलाड़ी कई वेन्‍यू पर IML खेलने की संभावना से उत्साहित हैं। यह उस खेल का जश्न मनाते हुए अगली पीढ़ी को प्रेरित करने का अवसर है जिसे हम सभी प्यार करते हैं।”

International Masters League में सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत का नेतृत्व

कई महत्वपूर्ण टीमें इस लीग में ले रही हैं भाग

बता दें कि इस लीग में भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम भाग ले रही हैं। वहीं, यह टूर्नामेंट 17 नवंबर से 8 दिसंबर तक होने वाला है और डी.वाई. नवी मुंबई का पाटिल स्टेडियम चार मैचों के शुरुआती चरण की मेजबानी करेगा।

ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar deepfake : मास्टर ब्लास्टर भी हुए डीपफेक वीडियो का शिकार, सोशल मीडिया पर खुद बताया पूरा मसला

- Advertisment -
Most Popular