Lava Agni 3 5G: भारतीय फोन निर्माता कंपनी Lava ने बाजार में अपना नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन Lava Agni 3 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब जाकर कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए फोन को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अलग डिजाइन के साथ पेश किया है, जो कि इसे दूसरे स्मार्टफोन से काफी अलग बनाता है। यह डुअल डिस्प्ले वाला फोन है, जिसके फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर स्क्रीन दी गई है। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स, कीमत के बारे में जानते हैं…
Lava Agni 3 5G के स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो फोन की मेन स्क्रीन 6,78 इंच की है जो कि 3D Curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। वहीं फोन के बैक पैनल में सेकेंडरी स्क्रीन दी गई है जिसे इंस्टा स्क्रीन नाम दिया गया है। 1.74 इंच की यह सेकेंडरी स्क्रीन 2D AMOLED के साथ आती है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 7300X Octa-Core प्रोसेर दिया गया है। ये अपने सेग्मेंट का पहला स्मार्टफोन है।
Lava Agni 3 5G का कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप और पावर बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 50MP का है, जबकि 8MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। वहीं फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी को पावर देने के लिए फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
ये भी पढ़ें: Lava Agni 3 5G की भारत में लॉन्च डेट कंफर्म, फीचर्स ऐसे की उड़ जाएंगे आपके होश