Happy Birthday Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल, पंत आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1997 में आज ही के दिन यानि 4 अक्टूबर को उनका जन्म हुआ था। वे उत्तराखंड के रुढ़की में हुआ था। वहां से पंत दिल्ली आए और यहीं से क्रिकेट खेलने लगे। पंत के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस जमकर बधाइयां दे रहे हैं। आईसीसी की चेयरमैन जय शाह ने भी पंत को बधाई दी है। गौरतलब है कि पंत इस समय भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं।
टेस्ट क्रिकेट में नए हीरो रहे हैं ऋषभ पंत
कई अहम मौके पर ऋषभ पंत की भूमिका काफी बड़ी रही है। चाहे वह ऑस्ट्रेलिया की टीम को 1988 के बाद ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच में हराना हो या फिर ऑस्ट्रेलिया तथा साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाना हो। ऋषभ पंत हीरो के रूप में उभरकर सामने आते हैं। गाबा मैच की बात करें तो आखिरी पारी में भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला था। पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
15 महीने बाद ऋषभ पंत की क्रिकेट में शानदार वापसी | Happy Birthday Rishabh Pant
हालांकि, एक भीषड़ सड़क दुर्घटना ने ऋषभ पंत को 15 महीने क्रिकेट से दूर कर दिया। 30 दिसंबर 2022 को ऐसी खबर आई, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया। दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते वक्त ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट हो गया। वो बच गए लेकिन चलने काफी दिनों तक अस्पताल में रहे।
घुटने में इंजरी के कारण वह चलने की स्थिति में भी नहीं थे। आखिरकार ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी की। फिर टी20 वर्ल्ड कप में खेले और चैंपियन भी बने। टेस्ट में कमबैक मैच में पंत ने शतक ठोका।
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant का फैन हुआ महान विकेटकीपर, तारीफ में कह दी बड़ी बातें