ICC Test Ranking: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है। भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीत लिया है और इसका फायदा प्वाइंट्स टेबल में देखने को मिला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के टेबल पर भारतीय टीम शीर्ष पर लंबे समय से काबिज है। इस बीच जसप्रीत बुमराह को भी फायदा हुआ है। दरअसल, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुधवार 2 अक्टूबर को रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर दुनिया नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए।
रविचंद्रन अश्विन को बुमराह ने छोड़ा पीछे
बुमराह की बात करें तो जसप्रीत ने चेन्नई टेस्ट में चार विकेट चटकाए थे। कानपुर टेस्ट में बुमराह ने कुल सात विकेट हासिल किए। इस तरह से कुल 11 विकेट चटकाते हुए तेज गेंदबाज ने यह कारनाम किया है। गौरतलब है कि यह दूसरा मौका है जब बुमराह टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। इससे पहले इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद तेज गेंदबाज ने पहला स्थान हासिल किया था। तब उन्हें तीन स्थानों का फायदा हुआ था।
बुमराह ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 11 विकेट चटकाए थे। शानदार एवरेज और बेहतर इकोनॉमी के साथ उन्होनें पूरे सीरीज में गेंदबाजी की। अब उन्हें इसका फायदा मिला है। एक स्थान की छलांग लगाकर वह शीर्ष पर पहुंच गए। अब उनके 870 प्वॉइंट्स हो गए हैं। वहीं, अश्विन दूसरे पायदान पर खिसक गए। उनके खाते में 869 अंक हैं।
भारत ने सीरीज पर जमाया था कब्जा
बता दें कि हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेला गया जहां दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। इस सीरीज में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों से करारी शिकस्त दी और फिर कानपुर में दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीतते हुए बांग्लादेश का सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर भारत ने बनाया रिकॉर्ड, सीरीज किया अपने नाम