Honor 200 Lite 5G: मिड रेंज सेगमेंट में ऑनर ने मार्केट में एक और धांसू फोन की लॉन्चिंग कर दी है। इस फोन का नाम Honor 200 lite 5G है जो यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6080 6nm प्रोसेसर दिया गया है। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं…
Honor 200 Lite 5G के शानदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो HONOR 200 Lite में 6.7 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। उसमें 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट, 2 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। वहीं, प्रोसेसर के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6080 6nm प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8 जीबी LPDDR4X रैम जोड़ी गई है और स्टोरेज 256 जीबी जोड़ा गया है। Honor 200 Lite 5G स्मार्टफोन एआई- एम्पावर्ड Magic OS 8.0 ओपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जा रहा है।
Honor 200 Lite 5G का कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor 200 lite फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए खास 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एलईडी लाइट के साथ दिया है। वहीं, पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट वायर्ड चार्जिंग 35 वॉट सुपरचार्ज के सपोर्ट के साथ आती है।
Honor 200 Lite 5G की कीमत
यह स्मार्टफोन सयान लेक, मिडनाइट ब्लैक और स्टेयरी ब्लू कलर ऑप्शन मिलेगा। Honor 200 Lite 5G को कंपनी ने 17,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। SBI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड धारकों को 2000 रुपये की इंस्टिंट छूट भी मिलेगी। छूट के बाद इस फोन को आप मात्र 15,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे। इसके अलावा Honor 200 Lite की सेल अमेजन इंडिया पर 27 सितंबर से शुरू होगी। इसके अलावा आप इस फोन को Honor की वेबसाइट पर भी खरीद सकते हैं।