Legends League Cricket: 20 सितंबर से लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का आगाज होने वाला है जिसके लिए खिलाड़ियों के जोधपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का यह तीसरा सीजन है जिसकी शुरूआत 20 सितंबर से होगी। यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग ले रही है जिसके बीच यह पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा।
कई लीजेंड्स खेलते हुए आएंगे नजर
20 सितंबर को बरकतुल्ला खां स्टेडियम में पहला मैच होगा। यह मैच कोणार्क सूर्या ओडिशा व मणिपाल टाइगर्स के बीच शाम 7 बजे खेला जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इरफान पठान कोणार्क सूर्या ओडिशा टीम के कप्तान हैं। इसमें और भी की लीजेंड्स खेलते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में संन्यास लेने वाले शिखर धवन और दिनेश कार्तिक को भी कप्तानी मिली है। इसके अलावा सुरेश रैना, इयान बेल, इरफान पठान और हरभजन सिंह भी कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
जोधपुर में किक्रेट का यह रहने वाला है शेड्यूल
20 सितंबर को कोणार्क सूर्या ओडिशा व मणिपाल टाइगर्स का मैच शाम 7 बजे
21 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स व हैदराबाद टीम का मैच दोपहर 3 बजे
22 सितंबर को मणिपाल टाइगर्स व गुजरात टीम का मैच दोपहर 3 बजे
23 सितंबर को सदर्न सुपरस्टार्स व गुजरात टीम का मैच शाम 7 बजे
24 सितंबर को आराम का दिन
25 सितंबर को हैदराबाद टीम व सदर्न सुपरस्टार्स का मैच शाम 7 बजे
26 सितंबर को सदर्न सुपरस्टार्स व गुजरात टीम का मैच शाम 7 बजे