Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से यूएई में होने जा रहा है। टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में इस बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से यूएई रवाना होगी। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद 6 अक्टूबर को उनका सामना पाकिस्तान से होगा। इस बीच आईसीसी ने मंगलवार यानी 17 सितंबर को महिला वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है।
खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने डॉलर
दरअसल, महिला टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने जीतने वाली टीम के लिए इनामी राशी की घोषणा कर दी है। इस बार यह पहले के मुकाबले प्राइज मनी में 22 फीसदी की बढ़ोतरी की है। आईसीसी के मुताबिक विजेता टीम को 234,000 डॉलर मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 170,000 डॉलर दिए जाएंगे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 675,000 डॉलर मिलेंगे। इसके अलावा ग्रुप स्टेज में भाग लेने वाली टीमों को 31,154 डॉलर दिए जाएंगे।
इनामी राशी में 225 फीसदी की हुई बढ़ोतरी
बता दें कि आईसीसी ने पहले की तुलना में इनामी राशी में 225 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा खिताब जीतने वाली टीम टीम को पहले की तुलना में 134 फीसदी ज्यादा पैसे देने का ऐलान किया है। वहीं रनरअप टीम को भी 134 फीसदी रुपये पहले की तुलना में ज्यादा मिलेंगे। गौरतलब है कि आईसीसी ने टी-20 महिला विश्व कप 2024 की मेजबानी का जिम्मा बांग्लादेश को दिया था। लेकिन राजनीतिक संकट की वजह से टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंची टीम इंडिया, 19 सितंबर से होगा मैच