Saturday, September 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीiPhone 16 series launched: लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ iPhone 16,...

iPhone 16 series launched: लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ iPhone 16, फीचर्स से लेकर कीमत तक यहां जानें पूरी डिटेल्स

iPhone 16 series launched: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड एप्पल ने लंबे इंतजार के बाद iPhone 16 को आज ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। भारत समेत दुनियाभर में एक साथ इसकी लॉन्चिंग की गई है। एप्पल ने अपने मेगा इवेंट ‘Its Glowtime’ में iPhone 16 सीरीज को पेश किया है। इस सीरीज के तहत एप्पल ने चार आईफोन मॉडल्स (iphone 16, iphone 16 Plus, iphone 16 Pro और iphone 16 Pro Max) को उतारा है। इसे आप फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, Apple स्टोर और दूसरे जगहों से खरीद सकते हैं।

एप्पल ने iPhone 16 और iPhone 16  Plus को तो नए डिजाइन के साथ पेश किया लेकिन कंपनी ने iPhone 16 Pro को पुराने डिजाइन के साथ ही पेश किया है। हालांकि इस बार यूजर्स को बेजल्स काफी कम मिलने वाले हैं। इसमें कंपनी ने नया बटन भी ऐड किया है। यह नया बटन कैमरा के लिए होगा। इस बार यूजर्स को प्रो मॉडल में पहले से बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है।

iPhone 16 series और iphone 16 Plus के तमाम फीचर्स

सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो आईफोन 16 को 6.1 और आईफोन 16 प्लस 6.7 इंच की स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। दोनों फोन में XDR OLED डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन है। इसके अलावा प्रोसेसर के लिए iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों फोन में A18 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ iOS 18 भी है। दोनों फोन के साथ एआई का सपोर्ट है।
Image
कैमरा सेटअप की बात करें तो iPhone 16 के साथ एक नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है और विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी है जो कि कैमरे के लिए है। iPhone 16 के साथ दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ मैक्रो और अल्ट्रा मोड भी है। कैमरे से 4K60 वीडियो डॉल्बी विजन के साथ रिकॉर्ड किया जा सकता है।
कीमत की बात करें तो आईफोन 16 को कंपनी ने 799 अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया है। जबकि वहीं iPhone 16 Plus को 899 अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया गया है।

iphone 16 Pro और iphone 16 Pro Max में क्या है खास?

फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले डिस्प्ले के लिए iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। 2622*1206 रिजोलूशन दी गई है। वहीं, iPhone 16 Pro max में 6.9 इंच की डिस्प्ले दी गई है। एप्पल ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro max को A18 Pro चिपसेट के साथ पेश किया है। यह चिपसेट 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जो इसे काफी पॉवरफुल बनाता है। इस चिपसेट में 6 कोर GPU दिया गया है। इसमें कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए दो कोर और इफिशिएंसी के लिए 4 कोर दिए हैं।
Image
कैमरा सेटअप की बात करें तो iPhone 16 series का प्रो मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 48MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। इसमें हाइब्रिड फोकल पिक्सल मिलेंगे। iPhone 16 Pro में 5x टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा। फोन से 120fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
कीमत की बात करें तो iPhone 16 Pro को कंपनी ने 999 अमेरिकी डॉलर में लॉन्च किया है। जबकि iPhone 16 Pro के लिए आपको 1,199 अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़ेंगे।

- Advertisment -
Most Popular