Pathum Nissanka: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज पाथुम निसांका को बड़ा फायदा हुआ है। उन्होनें रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ते हुए साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होनें साल 2024 में कुसल मेंडिस को पछाड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 में निसंका के 1135 रन हो गए हैं। जबिक मेंडिस ने 1111 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने यशस्वी, रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ खेला शानदार पारी
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पथुम निसंका ने 124 गेंदों में 127 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.42 का रहा। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 2 छक्के लगाए। शतक जड़ते ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। इस मामले पर वह अपने साथी कुसल मेंडिस को भी पीछे छोड़ दिया है।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ?
बता दें कि पाथुम निसांका इस पारी के दम पर श्रीलंका ने लंदन के केनिंगटन ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। हालांकि, इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। इसी के साथ इंग्लैंड का घरेलू जमीन पर लगातार छह मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रुक गया।